Viral24-Logo
19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-banner
Sneha Sharma Author photo BY: SNEHA SHARMA 730 | 0 | 2 years ago

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार

अनुष्का सेन ने दिलकश अंदाज में करवाया फोटोशूट जो की वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीरें को देखने के लिए आगे बढ़ें।

अनुष्का सेन चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुवात की। अनुष्का सेन को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। अनुष्का ने आज लोगों और खास तौर पर बच्चों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके साथ ही इन्होने इंडस्ट्री में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है।

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-image-624f298fdfa6e
Image Source: Google Search

अनुष्का सेन ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी। अनुष्का सेन ने जी टीवी पर प्रशारित होने वाले एक शो "मै घर घर खेली" अपने करियर को शुरू किया था। इसी साल अनुष्का सेन के करियर का पहला विडियो "हमको है आशा" भी रिलीज हुआ था। इसके बाद अनुष्का सेन ने साल 2012 में टीवी पर प्रशारित होने वाले धारावाहिक "बाल वीर" से बहुत अधिक लोकप्रियता प्राप्त की। यह धारावाहिक बच्चों में काफी लोकप्रिया हुआ था और आज भी यह बच्चों में काफी लोकप्रिय है।

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-image-624f298fdfa6e
Image Source: Google Search

अनुष्का सेन को एक खुबसूरत मर्दानी लड़की - झासी की रानी के पात्र मणिकर्णिका राव उर्फ़ रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका के रूप में भी लोकप्रियता हासिल हुई। इन सब के आलावा अनुष्का ने "इन्टरनेट वाला लव" और "देवो के देव महादेव" में भी अभिनय किया था।

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-image-624f298fdfa6e
Image Source: Google Search

अनुष्का सेन साल 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म "क्रेजी कुक्कड़ फैमिली" और एक छोटी फिल्म "समती" में भी काफी अच्छा अभिनय किया था। अब अगर वेब सीरिज की बात करे तो अनुष्का "स्वंग" में मुस्कान का अभिनय निभाती दिखाई दी थी। इनके म्यूजिक विडियो की बात करें तो अनुष्का "चुरा लिया", "गल करके", "सुपरस्टार", तेरी आदत", "प्यार नाल" इत्यादि में नजर आ चुकी है।

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-image-624f298fdfa6e
Image Source: Google Search

अनुष्का अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। अनुष्का सेन आये दिन अपनी नयी नयी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करती रहती है फिर चाहे वह वेकेशन फोटो हो या किसी पार्टी की फोटो हो। अनुष्का के चाहने वाले इसके इसी अंदाज से काफी प्रभावित रहते है इसी कारण अनुष्का को स्टाइलिश रहने और फैशन के लिए भी जाना जाता है।

19 साल की टीवी स्टार अनुष्का सेन का दिलकश अंदाज हुआ तस्वीरों में कैद, फैंस ने बरसाया खूब सारा प्यार-image-624f298fdfa6e
Image Source: Google Search

हाल ही में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ नयी तस्वीरें शेयर की है जो की लोगों को काफी पसंद आ रही है। इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने भी जमकर अपना प्यार अनुष्का पर लुटाया है। इन दिनों अनुष्का की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

Tags अनुष्का सेन टीवी शो अनुष्का सेन age अनुष्का सेन के बारे में crazy cukkad family समती गल करके सॉन्ग teri aadat lyrics pyar naal song download अनुष्का सेन
Share