BY: PARVEEN NEHRA 3.8K | 28 | 2 years ago
Madhuri Dixit Career:माधुरी दीक्षित ने अपने करियर को बचाने के लिए डॉग के साथ एक रात तक पार्टी की थी
अगर माधुरी दीक्षित के शुरुआती दिनों की बात करी जाए तो वह काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी भारत के सभी युवाओं की पहली पसंद की थी लोग इन्हें देखने के लिए खेतों में दिनभर लाइनों में खड़े रहते थे|
अचानक से माधुरी दीक्षित के दिनों में एक ऐसा दिन आया जो माधुरी के करियर को खत्म कर देने वाला था| इसी बीच माधुरी दीक्षित को काफी परेशानी भरे दिनों में संभल कर चलना पड़ा था |
दाऊद इब्राहिम- बॉलीवुड पर मुखिया की पकड़ और मजबूत होगी जब निर्माता और फाइनेसरो के बीच धन संबंधी विवादों को सुलझाने के लिए डाउनलोड को बुलाए जाने लगा जल्दी यह अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के बीच व्यक्तिगत और वेबसाइट विवादों को सुलझाने के लिए आगे बढ़ता रहा उदाहरण के लिए माधुरी दीक्षित और गोविंदा को कथित तौर पर बंदूक की नोक पर अपनी एक अधूरी फिल्म की शूटिंग पूरी करनी पड़ेगी थी|
माधुरी दीक्षित को आरोपों का सामना करना पड़ा की उन्होंने दाऊद के जन्मदिन की पार्टी मे डांस के लिए बुलाया था | ओर उनसे एक रात साथ बिताने को बोली गई थी | अगर माधुरी दाऊद के साथ रात नहीं बीता तो उनका करिअर खत्म हो चुका होता |
यह सभ पहेले बार नहीं हुआ है | एसी बहुत दी एक्ट्रेसस है जनको अपना करिअर बचाने के चक्र मे दाऊद के साथ रात बितानी पढ़ी थी |
Madhuri Dixit Career: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड इंडस्ट्री में 38 साल पूरे कर चुकी हैं. एक्टिंग से लेकर डांस में उनका आज भी कोई सानी नहीं है. माधुरी ने बहुत कम उम्र में करियर की शुरुआत की थी, लेकिन शुरुआत में ही उनकी लगातार 7 फिल्में फ्लॉप हो गई|