IAS Saloni Verma: अन्नदाता की बेटी ने बिना कोचिंग के ही पास की UPSC, ऑल इंडिया 70 वी रैंक

आपको पता होगा कि आज के समय में परीक्षा में भाग लेना ही बहुत ज्यादा है,लेकिन बहुत सी विश्व की ऐसी कठिन परीक्षाएं हैं जो हर व्यक्ति नहीं कर पता है...

by PARVEEN NEHRA

IAS Saloni Verma: अन्नदाता की बेटी ने बिना कोचिंग के ही पास की UPSC, ऑल इंडिया 70 वी रैंक

 

यूपीएससी परीक्षा को विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना गया हैलेकिन यह कोई चुनिंदा व्यक्ति ही परीक्षा को पास कर सकता हैइस परीक्षा को पास करने के लिए कई घंटे घंटे तक हर रोज मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर इस परीक्षा में सफलता मिलती है|

Google search

इसके साथ ही जरूरी है कि आपके पास लगभग हर विषय का ज्ञान हो यदि कोई व्यक्ति यूपीएससी परीक्षा में सफल हो जाता है तो उसकी यूपीएससी रैंक और प्राथमिकता के आधार पर IAS,IPS,IFS आदि पदों में लिया जाता है,जो की बहुत बड़े पद होते हैं|जिनको करने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है |इस पद को अधिक महत्व दिया जाता है| 

Google search

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट अपने घर को छोड़कर दूसरे बड़े शहरों में रहते हैं और लाखों उम्मीदवार बेहतर तैयारी के साथ ही कोचिंग संस्थानों का सहारा भी लेते हैं ताकि वह आईएएस ऑफिसर बन सके लेकिन उनका चुनिंदा लोगों में से ही सपना पूरा हो पता है|क्योंकि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत होती है|इसी लिस्ट में एक नाम है जो है सलोनी वर्मा जो सेल्फ स्टडी वालों के लिएएक मिसाल बन गई है|

सलोनी वर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में सब अध्ययन के दम पर यूपीएससी सीएसई 2020 में 70 सी रैंक हासिल कर आईएएस बनने का गौरव हासिल किया|सलोनी वर्मा झारखंड राज्य के जमसैदपुर की मूल निवासी है|उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर पुरी की|उन्हें दिल्ली से दसवीं एवं 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एज्युकेशन किया| सुन्नत तक पास करने के तुरंत बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और आपने पहले प्रयास में उन्होंने रैंक से कर ली|

Google search

सलोनी वर्मा का गाना है कि एक एग्जाम को पास करने के लिए उन्होंने पहले सिलेबस को समझना बेहद जरूरी समझा|सिलेबस के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए शेड्यूल बनाएं और इसी के अनुसार अपना टाइम मैनेजमेंट तय किया|इसे आपको चीज समझने में ऐसानहीं होगी|  इसमें आपको चीज समझने में आसानी होगी और आप बिना कोचिंग के भी अच्छी तैयारी को एग्जाम दे सकते हैं| 

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: