रेलवे स्टेशन पर 45 आदमियों के बीच अकेली महिला कुली, इज्जत से कमा कर अपने बच्चों को बनाना चाहती है ऑफिसर, कहां;- आपका साथ.....

पति के गुजर जाने के बाद संध्या पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई, कटनी रेलवे स्टेशन पर करती है कुली का काम, बच्चों को बनाना चाहती है अफसर

by NIDHI JANGIR

रेलवे स्टेशन पर 45 आदमियों के बीच अकेली महिला कुली, इज्जत से कमा कर अपने बच्चों को बनाना चाहती है ऑफिसर, कहां;- आपका साथ.....

महिलाओं की जिंदगी मुश्किलों से भरी होती है, लेकिन जब हस्बैंड की डेथ हो जाती है, तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी पत्नी के कंधों पर आ जाती है। वह घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियां अच्छे से निभाती है।

Image source - Google search

यह कहानी है एक 30 साल की संध्या मारावी की। जो पैसे से एक कुली है। संध्या अपना काम बड़ी मेहनत से करती है।

लोग महिला कुली को देखकर हैरान भी होते हैं। संध्या का कहना है कि मेरा हौसला टूटने वाला नहीं है। भले ही मेरी जिंदगी सी खुशियां छीन ली गई है लेकिन बच्चों को बड़ा अफसर बनाना चाहती हूं। मैं अपने दम पर अपने बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हूं। मैं कुली नंबर 36 हूं और अपनी मेहनत का खाती हूं। मैं किसी से मदद की उम्मीद नहीं करना चाहती हूं। मैं अपनी मेहनत के बलबूते परअपने परिवार की देखभाल करना चाहती हूं।

Image source - Google search

संध्या एमपी के कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली काम करती है। संध्या के परिवार में उसकी बूढ़ी सास और तीन बच्चे हैं जिनके पालन पोषण की जिम्मेदारी संध्या पर है। इन्होंने अपने नाम का रेलवे कुली का लाइसेंस भी बनवा लिया। यह अपने काम को बड़ी शिद्दत से करती है। जब एक महिला कुली का काम करती है तो लोग उसे देख कर चौक जाते हैं और उसकी हिम्मत की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते।

Image source - Google search

संध्या की कुली जर्सी का नंबर 36 है। 2017 से यह काम कर रही है ‌ संध्या यह काम मजबूरी में कर रही है क्योंकि पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। संध्या अपने परिवार के साथ कटनी में ही रहती है। संध्या के पति बीमारी के चलते इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

जब पति साथ है तब संध्या अन्य महिलाओं की तरह ही अपने परिवार को संभालती, लेकिन जब पति भोलाराम की तबीयत खराब हो गई और लंबे समय से बीमारी के चलते 2016 में उनकी डेथ हो गई, तभी से संध्या मजदूरी करके अपने घर का खर्चा उठाती है। मजदूरी से उनका घर का गुजारा नहीं हो पाता था इसलिए उन्हें अच्छी नौकरी की जरूरत थी जब उन्हें कोई काम नहीं मिला तो उन्होंने कुली की नौकरी ही कर ली।

Image source - Google search

संध्या का कहना है कि जब मुझे कोई नौकरी नहीं मिली तो मुझे किसी के द्वारा पता चला कि कटनी रेलवे स्टेशन पर कुली की आवश्यकता है तो मैंने इस नौकरी के लिए अप्लाई कर दिया। इस रेलवे स्टेशन पर 45 पुरुष है और मैं एक महिला कुली हूं और मेरी कुली जर्सी का नंबर 36 है।

संध्या जबलपुर में रहती है और नौकरी के लिए उसे कुंडम से लगभग 90 किलोमीटर यात्रा करके कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचना होता है। अपना काम खत्म करके संध्या फिर अपने घर जबलपुर जाती है इस बीच अपने परिवार का ध्यान रखती है।

संध्या के तीन बच्चे हैं-साहिल हर्षित और बेटी पायल। अपने बच्चों का पालन पोषण करने और उनके एजुकेशन की जिम्मेदारी उठाने के लिए संध्या यात्रियों के सामान का बोझ अपने कंधे पर उठाती है। संध्या चाहती है कि मेरे बच्चे बड़े बनकर देश की सेवा में अपना योगदान दें।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: