पिता है दिहाड़ी मजदूर, लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का एकमात्र युवक, अमेरिका में पढ़ने जाएगा..! बधाई नहीं देंगे?
दिहाड़ी मजदूर के बेटे ने पाई 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, अमेरिका के इस कॉलेज से ग्रेजुएशन करेगा पटना का महादलित छात्र....
by NEHA RAJPUT
दोस्तों बिहार के 17 वर्षीय लड़के को अमेरिका में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली है। स्कॉलरशिप को पाने के लिए उसने एक परीक्षा पास की थी और उसने एग्जाम में 6th रैंक हासिल की। इसके पिता दिहाड़ी मजदूर है।
इस लड़के का नाम प्रेम है, इंजीनियरिंग करने के लिए अमेरिका के लाफायेट कॉलेज से ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली, बिहार की राजधानी पटना के पास फुलवारी शरीफ के गोनपुर का रहने वाला है। स्कॉलरशिप आईटी कॉलेज से मिली है, इस स्कॉलरशिप के लिए इंडिया से 6 नाम भेजे गए थे।
यह गोनपुरा के महादलित बस्ती के झोपड़पट्टी मे रहता है। स्कॉलरशिप अपनी मेहनत के दम पर हासिल की है युवक की हालत देखकर आप बहुत हैरान रह जाएंगे यह झोपड़पट्टी में अंधेरे कमरे में लाइट जलाकर पड़ता है, अब यह अमेरिका के एक बड़े कॉलेज में पढ़ाई करेगा।
इसके पिता दिहाड़ी मजदूर है और मां 12 साल पहले ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई, जमीन पर सोने की वजह से उन्हें लकवा मार गया था। पिता ने अपने बेटे को पढ़ाया प्रेम ढाई करोड़ की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाला इंडिया का पहला युवक है। इसके बाद लोग इससे बहुत सम्मान दे रहे हैं।
प्रेम ने कहा कि मैंने बहुत मेहनत की है अगर मैंने तो संघर्ष नहीं किया होता तो आज मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता, मुझे पढ़ाई के बीच जो भी अवसर मिले मैंने उन में हिस्सा लिया और इस मुकाम को हासिल किया मैं एक गरीब परिवार से हूं पिता खेत में मजदूरी करते हैं और मेरी 12 साल पहले ही मुझे छोड़ कर चली गई।
प्रेम की इतनी बड़ी सफलता को सुनकर परिवार में लहर दौड़ गई प्रेम की बड़ी बहन और पिताजी बहुत खुश हुए, परिवार वालों ने कहा कि इसमें हमारे समाज का नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, आगे उन्होंने कहा कि लोगों को पढ़ना चाहिए और अपनी मेहनत पर अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहिए बिना मेहनत के सफलता नहीं मिल सकती।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: