जब वक्त ख़राब था तब पत्नी की सैलरी से चलाना पड़ा था घर आज अपनी मेहनत से हैं 40 करोड़ का मालिक..

पत्नी के पैसों से चलता था घर का गुजारा, आज खुद अपने बलबूते पर बनाया अपना नाम, है करोड़ों के मालिक..

by NIDHI JANGIR

जब वक्त ख़राब था तब पत्नी की सैलरी से चलाना पड़ा था घर आज अपनी मेहनत से हैं 40 करोड़ का मालिक..

बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता है कुछ ऐसे टैलेंटेड एक्टर होते है जिनको अपने टैलेंट के हिसाब से उतना फेम नहीं मिल पाया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म कायम है, इस वजह से देश के बेहतरीन ड्रामेबाज और थिएटर आर्टिस्ट्स को उनकी काबिलियत के हिसाब से उन्हें काम नहीं मिल पा रहा है। इन सबके अलावा कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। इन कलाकारों में मनोज वाजपेई,पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स शामिल है, जो छोटे शहर से निकलकर आए हैं और आज इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है।

बिहार के जिला गोपालगंज के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने शायद ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि वह आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंच जाएंगे जहां उनके नाम और काम दोनों को इतना सम्मान मिलेगा। पंकज त्रिपाठी का जन्म हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ था इनके पिता खेती और पंडिताई दोनों काम करते थे, इनके माता-पिता की चार संताने थी जिनमें यह सबसे छोटे थे, यह खेती के काम में अपने पिता की मदद भी करवाते थे।

image source- google search

गांव के अभिनय में लड़की का रोल निभाते थे
पंकज त्रिपाठी को शुरू से ही एक्टिंग बहुत पसंद थी वह गांव के अभिनय में अक्सर लड़कियों का रोल निभाते थे, इनके काम की बहुत प्रशंसा भी होती थी। पहले बिहार और पूर्वांचल के इलाके में लौंडा नाच की प्रथा प्रचलित थी, जो आज कल कहीं खो गई है। इनको लौंडा नाच का बहुत शौक था।

पंकज त्रिपाठी ओटीपी के सुपरस्टार
पंकज त्रिपाठी ने अपनी असली पहचान गैंग्स ऑफ वासेपुर से बनाई, इसके बाद धीरे-धीरे कई फिल्में भी मिलने लगी, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पंकज को उनके टैलेंट के अनुसार काम मिला, उन्हें सबसे ज्यादा पापुलैरिटीओटीटी प्लेटफॉर्म से ही मिली। इनके द्वारा निभाए गए  कालीन भईया, और सेक्रेड गेम्स में गुरु जी का किरदार सब ओटीटी पर ही रिलीज हुए थे। इन्होंने खुद कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुझे अपने टैलेंट के हिसाब से काम मिला।
व्हाट्सएप नहीं चलाते कालीन भइया
पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि मैं व्हाट्सएप नहीं चलाता हूं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझसे बिना पूछे हर किसी भी ग्रुप में ऐड कर देते हैं और पूरे दिन उनकी बातचीत चलती रहती है। इस वजह से मैंने व्हाट्सएप कि अपने फोन से हटा दिया।साथ ही उन्होंने बताया कि कालीन भइया वाला रील भी बहुत वायरल हुआ था जिसका पता मुझे बाद में चला उस रील को उनके स्टाफ का ही एक लड़का बनाता था। उन्होंने कहा कि रील बनाना मुझे पसंद नहीं क्योंकि मैं ‘रील वाला नही फील वाला एक्टर हूँ’।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: