एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर खोली चाय की दुकान अब महीने की कमाई है 4 करोड रुपए

एमबीए चाय वाले की दिलचस्प कहानी, कमा रहा है सालाना 4 करोड रुपए, IIM तक ने बुलाया

by NIDHI JANGIR

एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर खोली चाय की दुकान अब महीने की कमाई है 4 करोड रुपए

एमबीए छोड़ चाय का स्टाल शुरू किया

अहमदाबाद के निवासी प्रफुल्ल बिलोरे ने एमबीए की पढ़ाई कर रखी थी और आज वह एमबीए चाय वाले के नाम से फेमस है। प्रफुल्ल ने एमबीए की पढ़ाई छोड़ कर चाय की टपरी खोल ली। कैट में सफल नहीं होने के कारण दुखी होकर प्रफुल्ल ने चाय की दुकान खोली और आज इसी चाय की दुकान से वह लाखों कमा रहा है।

Image source - Google search

प्रफुल्ल एमबीए की पढ़ाई के साथ ही एक रेस्टोरेंट में भी काम करता था इसी बीच उसने एक चाय वाले से बात करके चाय की दुकान खोलने की ठानी। चाय की दुकान खोलने के पहले दिन ही दूध फट गया था और पूरे दिन में एक कप चाय बिकी और दूसरे दिन चाय में चीनी ज्यादा हो गई थी।

Image source - Google search

प्रफुल्ल ने हार नहीं मानी और अपने काम में लगा रहा जिसके कारण धीरे-धीरे उसकी दुकान में तरक्की होने लगी और वह एक महीने में लगभग 15 हजार तक की कमाई भी करने लगा। प्रफुल्ल के माता पिता उसे कई बार टोकते थे कि अगर तुझे चाय की दुकान ही खोलनी थी तो एमबीए की पढ़ाई क्यों की। इन सब तानों के बाद भी प्रफुल्ल अपने काम में लगा रहा।

प्रफुल्ल को धीरे-धीरे शादियों में चाय के बड़े-बड़े ऑर्डर भी आने और 2 सालों के अंदर ही उसने अपना एक कैफे भी खोल लिया था। पूरे भारत में प्रफुल्ल को हर कोई जानने लगा है। प्रफुल्ल को आईआईएम तक के भी इनविटेशन आते हैं। अब प्रफुल्ल एमबीए चाय वाले के नाम से जाना जाता है। प्रफुल्ल की महीने की कमाई लगभग चार करोड़ है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: