मैजिक दिया जिसमें तेल कभी नहीं सूखता है और लगातार 24 घंटे तक चलता रहता, जानिए कौन सी अनोखी मिट्टी से बना है यह
गांव के देसी कुमार ने बनाया 2 दिन तक चलने वाला 'मैजिक दीया', जैसी ही हुआ वायरल ऑर्डर की लग गई लाइन!
by NIDHI JANGIR
जिओ की अलग-अलग वैरायटी आजकल मार्केट में मिल जाती है लेकिन यह दिए सबसे अच्छे मिट्टी के ही बनते हैं। हाल ही में ऐसी मिट्टी से दीया बनाया गया है जिसे "मैजिक दिया" कहा जा रहा है इसलिए की चर्चा चारों ओर फैली हुई है। यह दिया 24 घंटे लगातार चलता ही रहता है तो चलिए बताते हैं इसके पीछे की पूरी सच्चाई।
24 घंटे लगातार जलता है यह दीया
यह जादुई दीया छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मसौदा ग्राम पंचायत के कुम्हार अशोक चक्र धारी ने बनाया है
कुम्हार ने मिट्टी से एक ऐसा दिया बनाया जो 24 घंटे चलता ही रहता है। इस वजह से कुमार को यह दिए बनाने के एडवांस में ओल्डर आ रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कुम्हार को नेशनल मेरिट अवार्ड प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। अशोक चक्रधारी एक शिल्पकार है जो सालों से यही काम करते हैं। अशोक के द्वारा बनाई गई मूर्तियां ऐसी प्रतीत होती है जैसे अभी कुछ बोल ही देंगी। बस्तर में अशोक का झिटकू-मिटकी कला केंद्र भी है।
आखिरकार म्यूजिक दिया है क्या
कुम्हार के द्वारा बनाए गए इसलिए का डिजाइन ऐसा है कि इसमें तेल का प्रवाह है अपने आप ही होता रहता है यानी जब दीए में तेल धीरे-धीरे खत्म हो जाता है तो दीया तेल से अपने आप ही भर जाता है और लगातार चलता रहता है इसी वजह से इस दिए को "मैजिक दिया" कहां जा रहा है।
कुमार ने दीए को दो पार्ट में बनाया है एक हिस्से को गोला का रूप दिया है जिसमें बत्ती लगाई जाती है दूसरे हिस्से में चाय की केतली के आकार की एक छोटी सी मटकी लगाई गई है जिसमें तेल भरा जाता है।
इससे मटकी के पात्र में तेल भरकर दीए के ऊपर उल्टा कर सांचे में फिट कर दिया जाता है। दीया ऐसा बना है कि जैसे ही तेल सूखने लगता है वैसे ही इसमें तेल अपने आप भर जाता है
दीया बनाने का आईडिया कहां से आया
अशोक चक्रधारी की उम्र 62 वर्ष है। अशोक ने कहा कि जब है 35 वर्ष का था तब मैंने अनोखा दिया बनाने की जिससे दिए में तेल सूखने ना पाए। मुझे यह आईडिया अच्छा लगा और मैंने इसे बनाने की कोशिश की और लगातार कोशिश से मैं इस प्रयास में सफल भी हो गया।
जादुई दिए की कीमत
अशोक ने मैजिक दिए की कीमत 200 से 250 तक की रखी है। जैसे ही इस दीए की खबरें मार्केट में आने लगी वैसे ही अशोक को एडवांस में ही यह दिए बनाने के ऑर्डर आने लगे। अशोक ने बताया कि ओल्डर आने के बाद मुझे पता चला कि मेरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है जिसके कारण मुझे दिन में कई फोन आते हैं। मैं दिन में 50 से 60 दिए बना रहा हूं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: