ICU में मशहूर एक्टर लड़ रहा था मौत से जंग, पत्नी ने मांगी मन्नत और मुंडवा लिया सिर, तस्वीर वायरल
भारतीय पत्नी मौत के मुंह से अपने पति को बचा लाई और कहा- "साथी तेरे नाम एक दिन जीवन कर जाएंगे"। लोगों को सत्यवान सावित्री की याद आ गई।
by SNEHA SHARMA
भारतीय नारी समय-समय पर अपने सतीत्व को साबित करती आई है। पुरातन काल से लेकर आज तक नारियों ने अपने सतीत्व की हमेशा परीक्षा दी है और वह उसमें खरी भी उतरी है। कुछ इसी प्रकार आज हम जिस भारतीय पत्नी की बात करने जा रहे हैं उसने भी अपने पति को मौत के मुंह से निकालने के लिए अपनी जान लगा दी।
आज हम जिस भारतीय नारी की बात कर रहे हैं, उसका नाम दीप्ति ध्यानी है। इनके पति का नाम सूरज था पर है जो कि टीवी और फिल्मों के जाने-माने कलाकार हैं। इनको कई फिल्मों में रोल करते हुए देखा गया है। पिछले कुछ दिनों से सूरज थापर फिल्मों से दूर है। कुछ दिन पहले ही सूरज थापर 'कोविड-19' से संक्रमित हो गए थे। सूरज थापर की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनको ICU में भर्ती करवाना पड़ गया था। ऐसे हालात में उनकी पत्नी दीप्ति ध्यानी ने अपने पति को बचाने के लिए जो काम किया वह काबिले तारीफ है। उनकी पत्नी दीप्ति ध्यानी ने अपने पति को बचाने के लिए अपने सिर का मुंडन करवा लिया। अपने पत्नी के इस प्रकार के फैसले पर सूरज थापर को काफी गर्व महसूस हो रहा है। इसके साथ ही दीप्ति ध्यानी ने सोशल मीडिया पर भी अपने मुंडन की तस्वीरें अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की है।
दीप्ति ध्यानी ने भगवान के सामने मन्नत मांगी थी कि जब उनके पति सूरज था पर पूरी तरह से सही हो जाएंगे तब वह अपने सर के बाल भगवान तिरुपति को अर्पित करेंगी। भगवान तिरुपति ने भी दीप्ति ध्यानी की अरदास सुन ली और उनकी मन्नत को पूरा करते हुए सूरज थापर को पूरी तरीके से ठीक कर दिया। ऐसे में दीप्ति ध्यानी ने भगवान तिरुपति को अपने बाल अर्पित करने में कोई संकोच नहीं किया। इस बात की पुष्टि दीप्ति ध्यानी के इन्स्ताग्राम अकाउंट से की जा सकती है। दीप्ति ध्यानी ने अपने इन्स्ताग्राम अकाउंट पर अपने सिर मुंडवाने के बाद की तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में दीप्ति ध्यानी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और एक बड़ी सी बिंदी लगा रखी है। इसके साथ ही दीप्ति ध्यानी के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान भी देखी जा सकती है। दीप्ति ध्यानी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर सूरज थापर और उनके फैंस ने जमकर कमेंट भी किए और कमेंट में ढेरों तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को अब तक लाखों लोगों ने देखा है और अधिक से अधिक शेयर भी किया है।
दीप्ति ध्यानी के इस बलिदान के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: