ये फेमस यूटूबर कमाते हैं बॉलीवुड स्टार से भी अधिक, जानिए महीने भर की कमाई..

फिल्मी जगत के अभिनेताओं से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं ये यूट्यूबर, जानिए पूरी कमाई

by SNEHA SHARMA

ये फेमस यूटूबर कमाते हैं बॉलीवुड स्टार से भी अधिक, जानिए महीने भर की कमाई..

दोस्तों आजकल कोई भी समस्या अगर हमारे सामने आती है तो उसका हल हमें सोशल मीडिया के जरिए मिल ही जाता है, इनमें से इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप  सोशल मीडिया के प्लेटफार्म है, लेकिन इन सबके अलावा यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर समस्या का हल मिल सकता है। यूट्यूब पर हर चीज मिल सकती है जैसे एजुकेशन, कॉमेडी, म्यूजिक, कुकिंग, बच्चों के कार्टूंस और धार्मिक चीजें हर तरह की चीज यूट्यूब पर उपलब्ध होती है, इसके माध्यम से लोग अपना हुनर भी दिखा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 10 youtubers के बारे में बताने जा रहे हैं जो यूट्यूब से खूब पैसे कमाते हैं।

Image source - Google search

Round2hell: दोस्तों आपने Round2hell  का तो नाम सुना ही होगा यह एक कॉमेडी चैनल है, जिसके 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब  इस चैनल को तीन दोस्तों ने मिलकर शुरू किया था और आज इनकी नेटवर्थ  ₹58 करोड़ बताई जाती है।

Image source - Google search

संदीप माहेश्वरी: संदीप माहेश्वरी को शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता हो ये एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं, यूट्यूब पर इनके 17.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इनको यूथ अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इनकी नेटवर्थ 26 करोड से भी ज्यादा बताई जाती है।

विवेक बिंद्रा: विवेक बिंद्रा भी काफी लोकप्रिय है और ये व्यवसाई को लेकर मोटिवेशन वीडियो बनाते हैं, इनको भारत में बेस्ट कॉरपोरेट ट्रेनर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इनकी नेटवर्क 47 करोड रुपए हैं और इनके 15 मिलियन फोलोवर्स है।

Image source - Google search

बीबी की वाइंस: यह भी एक काफी लोकप्रिय चैनल है, इस चैनल को चलाने वाले भुवन बाम हैं, जिनकी उम्र मात्र 26 साल है, इनको ग्लोबल इंटरनेट ऑफ द ईयर 2019 के किताब का खिताब दिया गया था, इनके चैनल पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेटवर्क 41 करोड़ से ज्यादा है।

टोटल गेमिंगजो: गेम के शौकीन होते हैं इस मशहूर चैनल को जरूर ही जानते होंगे अज्जू भाई चैनल पर गेम के बारे में जानकारियां लोगों से शेयर करते हैं, इनकी नेटवर्थ 16 करोड़ के लगभग है और 20 मिलियन से ज्यादा उनके सब्सक्राइबर है।

Fecttechz: यह भी यूट्यूब का चैनल है, चैनल के मालिक का नाम राजेश कुमार है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। ये इंफॉर्मेशन और एजुकेशन से रिलेटेड वीडियोस का चैनल है, इस चैनल के 15 मिलियन फोलोवर्स है इसके साथ ही इनकी नेटवर्थ 65 करोड़ है।

टेक्निकल गुरुजी: इस चैनल को चलाने वाले गौरव चौधरी हैं, जो कि दुबई में रहते हैं इस चैनल का नाम भी टेक्निकल गुरुजी है, इस चैनल से नॉन टेक्निकल बंदा सीख सकता है, अपनी वीडियो में प्रोडक्ट रिव्यू, हेकिंग के तरीके एवं गैजेट से के बारे में बताते हैं, इनके चैनल पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेटवर्क 323 करोड़ तक बताई जाती है।

अमित भडाणा: ये यूट्यूब पर हरियाणवी भाषा के लिए जाने जाते है और इनके 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब है, यह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोस बनाते हैं इसके साथ यह पंचलाइन के लिए भी बहुत मशहूर है, इनकी नेटवर्थ  ₹50 करोड़ तक बताई जाती है।

आशीष चंचलानी: यूट्यूब की दुनिया में इनका नाम भी बहुत ही फेमस है, इन्होंने यूट्यूब के वीडियोस बनाने के लिए अपनी इंजीनियरिंग बीच में छोड़ दी थी इसीलिए आज इनकी नेटवर्थ ₹28 करोड़ तक बताई जा रही है, इनके चैनल पर 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब है, इसके अलावा ये सामाजिक मुद्दों पर भी ध्यान देते हैं और मदद के लिए आगे रहते हैं।

कैरी मीनाटी: अगर भारत के टॉप टेन youtubers की बात की जाए तो कैरी मीनाटी इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं, इनके चैनल के मालिक का नाम अजय नागर है, इनकी नेटवर्थ 30 करोड़ हैं इसके अलावा इनके 29 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, उन्होंने 10 साल की उम्र से ही वीडियो बनाने शुरू कर दिए थे, तब से ये कॉमेडी Gaming और रैपिंग मे काम करते हैं।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: