एक पैर नहीं मगर जज्बा कमाल का है! J&K का ये 14 साल का बच्चा हर रोज एक पैर से दो किलोमीटर स्कूल चलने को मजबूर...
J&K का 14 साल का बच्चा जिसने अपना पैर गवा दिया, लेकिन जुनून ऐसा कि 2 किलोमीटर दूर पैरों पर बैलेंस करके स्कूल जाता है
by NIDHI JANGIR
दोस्तों यह है कहानी है जम्मू कश्मीर के एक बच्चे की, जिसने सोशल मीडिया को अपनी ओर ध्यान देने पर मजबूर किया है। वायरल वीडियो में बच्चा सफेद शर्ट नीली पेंट और कंधों पर बैग लटकाए स्कूल जा रहा है। वीडियो में सबसे कमाल की बात है इस बच्चे का जुनून।
एक पैर सही संतुलन बना कर जाता है स्कूल
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बच्चे का एक पैर नहीं है। बच्चा जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा गांव का रहने वाला है उसका नाम है परवेज अहमद आजम। बच्चे की खास बात है कि हैंडीकैप होने के बाद भी इसने अपने सपनों को टूटने नहीं दिया। 14 साल का यह बच्चा रोज अपने पैर को बैलेंस करके 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर स्थित स्कूल में जाता है
2 साल की उम्र में हैंडीकैप का शिकार हुआ
बच्चा गवर्नमेंट स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ता है। परवेज जब 2 साल का था तो बीमारी के चलते इसने अपना एक पैर खो दिया। गवर्नमेंट ने बच्चे को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई लेकिन बच्चे के गांव की सड़क बहुत खराब है कि व्हीलचेयर चलाना मुश्किल है। और परवेज के पिता ने कहा कि मैं एक गरीब आदमी हूं मैं इसके इलाज के लिए इतना खर्चा नहीं उठा पा रहा, इसलिए सरकार से मैं अपील करता हूं कि परवेज के भविष्य के लिए वे हमारी मदद करें परवेज पढ़ाई में काफी अच्छा व होनार बच्चा है। वह अपने कैरियर के लिए काफी चिंतित और सजक है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: