चाय बेचकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया, इस अनाथ बच्चे ने किया जिला टॉप, मम्मी पापा को याद कर रो पड़ा..
अनाथ बच्चा बना जिला टॉपर, घर की आर्थिक स्थिति है बहुत कमजोर दादा-दादी ने चाय बेचकर पढ़ाया, माँ-बाबा को याद कर रो पड़ा उज्जवल!
by NIDHI JANGIR
यूपी बोर्ड का टेंथ और ट्वेल्थ का रिजल्ट डिक्लेअर हो चुका है कुछ छात्रों ने जिले में टॉप कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है इसी बीच एक अनाथ बच्चे ने यूपी के हमीरपुर जिले में टॉप कर मिसाल खड़ी कर दी।
दोस्तों हमीरपुर जिले में रहने वाले इस बच्चे ने यूपी बोर्ड 10th क्लास में जिला टॉप किया है। उज्जवल के पेरेंट्स की डेथ हो चुकी है पिता रामचंद्र गुप्ता को कैंसर था जिसके कारण 2010 में उनकी मौत हो गई इसके बाद 2013 में मां रामा भी मौत हो गई और और यह बच्चा अकेला रह गया।
उज्जवल को उसके बाबा और दाई मां ने संभाला। उज्जवल की एक छोटी बहन भी है। यह दोनों अपने दादा दादी के साथ रहते हैं घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। चाय बेचकर बच्चों को पढ़ाता था और आज इसने अपने जिले में टॉप कर अपने दादा दादी का नाम रोशन किया।
उज्जवल बीटेक करके इंजीनियर बनना चाहता है। खबरों की मानें तो जब मीडिया उज्जवल के घर पहुंची तो उज्जवल बातचीत करते समय अपने माता-पिता को याद करके रो पड़ा। उज्जवल ने कहा मुझे अपनी मम्मी पापा की बहुत याद आ रही है। अगर वह आज होते तो बहुत खुश होते।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: