अर्शदीप कौर ने पूरे पंजाब में 96.96 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप, पिता करते हैं बाइक रिपेयरिंग का काम

बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप ने किया जिला टॉप, बनना चाहती हैं आईएस ऑफिसर ..लोग दे रहे है शुभकामनाये...

by SUMAN CHOUDHARY

अर्शदीप कौर ने पूरे पंजाब में 96.96 प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप, पिता करते हैं बाइक रिपेयरिंग का काम

दोस्तों पंजाब इंटरमीडिएट बोर्ड का परिणाम घोषित हो चुका है। इस साल ट्वेल्थ में 96.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप कौर ने प्रदेश में टॉप किया।

अर्शदीप कौर लुधियाना की रहने वाली हैं इसके पिता बाइक मैकेनिक है घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं अर्शदीप कौर ने अपनी-अपनी शुरुआती पढ़ाई तेजा सिंह सूतांतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। इन्होंने  99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे पंजाब में टॉप किया।

image source- google search

अर्शदीप पढ़ने में बहुत होशियार है वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है इसके लिए उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू भी कर दी है, यह कहती हैं मैं अधिकतर नाइट में पढ़ती हूं क्योंकि रात में माहौल एकदम शांत रहता है जिससे मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाती हूं सारे घरवालों के सोने के बाद मैं अपनी पढ़ाई शुरू करती हूं।

आपको बता दें कि पंजाब की तीनों टॉपर गर्ल्स ही है अश्विन ने पंजाब में फर्स्ट रैंक हासिल की, वहीं मानसा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हरप्रीत कौर ने स्टेट में सेकंड रैंक, कुलविंदर कौर न्यू स्टेट में थर्ड रैंक हासिल की। तीनों के 500 में से 497 नंबर आए, लेकिन एज के चलते फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक की घोषणा की गई।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: