ऐसी कहानी आपने कभी नहीं सुनी होगी जहां गांव की एक लड़की प्रियांशु को पूरे गांव ने अडॉप्ट किया और उसकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाया
एक बेटी का जीवन बनाने के लिए पूरे गांव ने ही उसे लिया गोद, पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाएगा पूरा गांव।
by SUMAN CHOUDHARY
बिहार के जहानाबाद जिले की सुमेरा गांव रहने वाली एक लड़की प्रियांशु ने जिले में टॉपर रही और पूरे जिले का मान बढ़ाया। प्रियांशु आगे सिविल सर्विस एग्जाम देना चाहती है लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होते हुए भी प्रियांशु ने पूरे जिले में मैट्रिक एग्जाम पास की औरतों पर है। ऐसी स्थिति में प्रियांशु का साथ देने आए पूरे गांव वाले।
प्रियांशु की मदद के लिए जितना हो रहा है गांव वाले उतनी उसकी मदद कर रहे हैं। लड़की प्रियांशु के लिए आशा की किरण बनकर आगे आया है। टॉपर के लिए सभी ने एक कमेटी बनाई है कमेटी में रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार, पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद, जिला निर्वाचन की यूथ आईकॉन अमित कुमार और रोशन कुमार आदि के द्वारा यह कमेटी बनाई गई। प्रियांशु का कहना है कि मैं एक बड़ी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति मेरे सपनों के बीच आ रही है।
"मेरी घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है इस कारण मेरी पढ़ाई में बहुत मुश्किलें आ रही है। मैं सभी गांव वालों का शुक्रिया करती हूं कि वह मेरी मदद के लिए आगे आई है और उनके द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जिससे मेरी आर्थिक स्थिति थोड़ी अच्छी हो जाए। आर्थिक तंगी नहीं होती तो मैं बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती थी।"
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: