11 साल की उम्र से ही जानवरों की रक्षा के मिशन में लग गई 21 साल की यह लड़की, अब तक बचा चुकी है 120 जानवरों की जान

तेलंगाना के मेहबूबाद मे रहने वाली 21 साल की लड़की 120 से ज्यादा जानवरों की जान बचा चुकी है, जानवरों के लिए किसी भगवान से कम नहीं, लोमड़ी-पायथोन को भी बचाया

by NEHA RAJPUT

11 साल की उम्र से ही जानवरों की रक्षा के मिशन में लग गई 21 साल की यह लड़की, अब तक बचा चुकी है 120 जानवरों की जान

यह कहानी है तेलंगाना के मेहबूबाद मे रहने वाली 21 साल की एक लड़की की जो जानवरों के लिए किसी भगवान से कम नहीं है इसका नाम है मोहम्मद सुमा। यह है पिछले 10 वर्षों से जानवरों की सेवा में लगी हुई है। हाल ही में 40 फीट कुएं में गिरे हुए लोमड़ी के बच्चे को इन्होंने ही सुरक्षित बाहर निकाला। आपको बता दें कि यह अब तक 120 से ज्यादा जानवरों की जान बचा चुकी है।

image source- google search

सुमन 11 साल की उम्र से ही यह जानवरों को बचाने की मिशन में लग गई थी। बीमार जानवरों को इन्होंने अपने घर में रखने के लिए एक शेड बनाया, यह घर में गाय, कुत्ते, बिल्ली और पक्षियों के साथ-साथ, तेंदुआ और अजगर आदि जानवरों को भी रखती थी।

यह जानवरों का ध्यान रखने के लिए दिन-रात नहीं देखती है इनकी हमेशा कोशिश रहती है कि यह अपने पेरेंट्स को भी जानवरों की सेवा करने की सीख दे। सुमा पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील भी करती रहती है।

सुमा एक इंटरव्यू के दौरान कहा जब भी रात को मेरे पास जानवरों को बचाने के लिए फोन आता है तो मेरे साथ मेरे पिता जाते हैं। कुछ साल पहले मैंने पाइथन पकड़ा था जिसे वन विभाग के हवाले कर दिया गया था। यह ऐसी बिल्लियों का भी ध्यान रखती है जिनकी मां नहीं है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: