सूर्य ग्रहण के कारण ज्योतिषियों में छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली की डेट को लेकर कन्फ्यूजन, जाने दिवाली मनाने की असली तारीख...

सूर्यग्रहण के कारण क्या एक ही दिन मनेगी छोटी व बड़ी दिवाली? जानिए ज्योतिषों का मत और कब की है धनतेरस...

by SUMAN CHOUDHARY

सूर्य ग्रहण के कारण ज्योतिषियों में छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली की डेट को लेकर कन्फ्यूजन, जाने दिवाली मनाने की असली तारीख...

दोस्तों इस बार सूर्य ग्रहण की स्थिति के कारण छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली की डेट को लेकर ज्योतिषियों में उलझन की स्थिति है। आपको बता दें कि किस दिन मनाई जाएगी दिवाली-


दोस्तों पूरे भारत में दिवाली का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार दिवाली की डेट को लेकर ज्योतिषियों में कंफ्यूजन है कुछ कह रहे हैं दिवाली 23 अक्टूबर को है। जिसके चलते लोगों को दिवाली की सही डेट का पता नहीं है। ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्यग्रहण के चलते नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जानी है।

कब की है धनतेरस
हिंदू पंचांग के मुताबिक धनतेरस कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को आती है। इस साल से त्रयोदशी तिथि 22-23 अक्टूबर दोनो के बीच है। लोग धनतेरस 22 व 23 अक्टूबर को मनाने के लिए कह रहे हैं। ज्योतिषियों  ने 22 अक्टूबर को धनतेरस बनाने की सलाह दी है।

एक ही दिन पड़ेगी छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली
बता दे पंडित श्री राम द्विवेदी के मुताबिक 22 अक्टूबर को धनतेरस 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी, लेकिन कुछ पंडित 23 अक्टूबर को धनतेरस 24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी कि दिवाली मनाने को कह रहे हैं। पंडितों में 25 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की डेट को लेकर भी कन्फ्यूजन बना हुआ है।

छोटी दिवाली की तारीख
बता दे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 अक्टूबर से शाम 6:04 से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर की शाम 5:28 तक रहने वाली है।  छोटी दिवाली 23 अक्टूबर को मनाई जानी है। उदया तिथि के मुताबिक छोटी दिवाली 24 अक्टूबर को मनानी है‌

अमावस्या तिथि प्रदोष काल से पहले खत्म

image source- google search

24 अक्टूबर की शाम 5:28 से अमावस्या तिथि शुरू हो रही है जो 25 अक्टूबर को शाम 4:19 तक रहने वाली है। 25 अक्टूबर 21 शाम प्रदोष काल लगने से पहले अमावस्या खत्म हो जाएगी, ऐसे में बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को मनानी है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: