UPSC 2021 का अंतिम परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा-
यूपीएससी 2021 की एग्जाम में सफल होने वालों में खुशी की लहर है वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी बधाई देते हुए कहीं यह बात-
by SNEHA SHARMA
सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष प्रथम 3 पदों पर लड़कियों का कब्जा रहा है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वही अंकित अग्रवाल ने दूसरा स्थान और गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा की नियुक्ति के लिए 685 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश की गई है। इसमें से 73 एडब्ल्यूएस, 105 एससी, 203 ओबीसी, 60 एस टी और 244 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। श्रुति शर्मा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी है। श्रुति ने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकैडमी से UPSC सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही है।
संघ लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 29 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया था। संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 17 मार्च 2022 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा का अंतिम चरण साक्षात्कार परीक्षा थी जो कि 5 अप्रैल से शुरू हुई और 26 मई को यह संपन्न हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी। नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि - "सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई, इन युवाओं को मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।"
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे लिखा कि - "मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह समझता हूं जोकि सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर सके लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि वह उत्कृष्ट युवा है जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ देंगे और भारत को इसी प्रकार गौरवान्वित करेंगे उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं"।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: