टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने की ट्विटर के साथ साझेदारी, आते ही ट्विटर में किया बड़ा बदलाव
एलन मस्क की टि्वटर में एंट्री, जानें कितनी हिस्सेदारी के हैं मालिक
by NEHA RAJPUT
एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने वाले हैं यह बात खुद ट्विटर के चीफ एग्जीक्यूटिव पराग अग्रवाल ने बताई है. पराग अग्रवाल ने लिखा कि मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि हमारे बोर्ड में @elonmusk भी शामिल होने वाले हैं। हम पिछले बहुत महीनों से एलन मस्क से बातचीत कर रहे थे और अब वह हमारे ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इसके बाद एक और ट्वीट में पराग अग्रवाल ने लिखा कि एलन मस्क अपने काम को लेकर पैशनेट है एलन जिस काम को भी अपने हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही दिखाते हैं। इसका जवाब तुरंत एलन मस्क ने देते हुए कहा कि मे आने वाले दिनों में टि्वटर बोर्ड के साथ काम करने के लिए बहुत क्यूरियस हूं और आपको टि्वटर में बहुत अच्छे सुधार देखने को मिलेंगे।
ट्विटर के पूर्व सीइओ जैक डॉर्सी ने भी ट्वीट कर लिखा कि मैं खुश हूं कि एलन ट्विटर बोर्ड में शामिल होने जा रहे हैं ट्विटर की दुनिया में महत्वपूर्ण सुधारक बदलाव देखने को मिलेंगे। ट्विटर में दोनों की अद्भुत साझेदारी देखने को मिलेगी।
टेस्ला के सीईओ एलन मार्च 2024 में कंपनी की एनुअल शेयर होल्डर की बैठक तक ट्विटर के बोर्ड मे बने रहेंगे। सिक्योरिटी फाइलिंग की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 तक कंपनी में 14.9 % से अधिक शेयर नहीं लेंगे। इससे पहले भी एलेन ने ट्विटर पर पोल शुरू किया। पहले ट्विटर में कमेंट लिखने में अगर गलती हो जाती तो उसे डिलीट ही करना पड़ता था, लेकिन जब एलन मस्क ने यूजर्स से पूछा कि क्या वह टि्वटर में एडिट बटन चाहते हैं तो इस पर तुरंत हमें जवाब आने लगे। इसमें एक कमेंट ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने भी किया जिनका कहना था कि वोटिंग बहुत इंपॉर्टेंट होने वाली है इसलिए सोच समझकर वोटिंग करें।
एलन मस्क जब साइड से 2009 में जुड़े तभी उनके 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके थे जब एलन को कोई अनाउंसमेंट करनी होती है तो वे इसी प्लेटफार्म का ज्यादातर यूज करते हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: