टीचर की विदाई समारोह पर फूट-फूट कर रोए स्टूडेंट्स, टीचर शिवेंद्र सिंह भावुक होकर बोले-मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना...

शिक्षक ने छात्रों के दिल में ऐसी जगह बनाई की ट्रांसफर हो जाने पर, विदाई के वक्त आंखों में आंसू लिए बिलक-बिलक कर रोते रहे बच्चे.. दर्शय भावुक हो गए लोग.....

by NIDHI JANGIR

टीचर की विदाई समारोह पर फूट-फूट कर रोए स्टूडेंट्स, टीचर शिवेंद्र सिंह भावुक होकर बोले-मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना...

दोस्तों यह मामला यूपी के चंदौली का है जहां टीचर के ट्रांसफर होने पर एक स्टूडेंट भावुक हो गया वह टीचर की विदाई समारोह में रोने लगा और सर के गले लग गया।
दोस्तों इस स्टूडेंट की कहानी सुनकर हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पा रहा है, स्टूडेंट्स को अपने टीचर से कितना लगाव होता है, इसका उदाहरण आप चंदौली के‌ कंपोजिट स्कूल में देख सकते हैं शिक्षक के ट्रांसफर होने पर स्कूल के छात्र भावुक हो गए और विदाई समारोह में रोने लगे।

शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल लगभग 4 सालों से स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे हैं, इनका कार्यकाल 4 सितंबर 2018 से लेकर 12 जुलाई 2022 तक रहा, इसी बीच उनका स्कूल के बच्चों और अन्य शिक्षकों से अच्छा रिश्ता बन गया था अब उनका तबादला दूसरे जिले में कर दिया गया है।

जब सूडेंट्स अपने टीचर को फेयरवेल पार्टी दे रहे थे उसी बीच सभी छात्र भावुक हो गए और अपनी आंखों में आंसू ले आए और सभी बिलक-बिलक कर रोने लगे। वह अपने प्रिय शिक्षक को जाने नहीं देना चाहते थे। शिक्षक ने छात्रों के दिल में ऐसी जगह बनाई की वह उनके ट्रांसफर पर भावुक हो गए और शिक्षक के गले लग कर। बच्चों को रोते देखकर शिक्षक शिवेंद्र भी भावुक हो गए और बच्चों को कहा मन लगाकर पढ़ाई करना और घरवालों का नाम रोशन करना।
शिवेंद्र सिंह ने कहा उनके कार्यकाल के दौरान मैंने कंपोजिट स्कूल में बच्चों को पढ़ाया उनके साथ अच्छा वक्त गुजरा, जब मैं यहां था तो उम्मीद लेकर आया था कि बच्चों को अच्छे से  पढ़ाऊं, मुझसे जितना हो सका मैंने अपना काम किया, शायद इसी वजह से बच्चों से मुझे इतना स्नेह मिला है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: