Swiggy से खाना ऑर्डर करने पर देने होंगे 50% ज्यादा पैसे आखिरकार ऐसा क्यों?
आज के समय में घर पर खाना मंगवाना बेहद ही आसान हो गया है क्योंकि हमारे पास स्विग्गी और जोमैटो जैसी कंपनियां है जो हमें घर पर ही खाना ला कर देती हैं| जो कि ह
by PARVEEN NEHRA
अभी फिलहाल में ही ऐसी खबर निकल कर आ रही है कि हम इन प्लेटफार्म से खाना ऑर्डर करना ही बंद कर देंगे| लेकिन कुछ हद तक इन कंपनियों को महंगाई करना भी बेहद जरूरी है| क्योंकि यह कंपनियां चाहे मौसम कैसा भी होबारिश या धूप हो लेकिन यह हर मुश्किल घड़ी में ही हम तक खाना पहुंचाते हैं|
यदि आप इस समय स्विग्गी एप्लीकेशन से खाना मंगवाते हैं तो इस समय आपको ₹2फीस देनी पड़ती हैलेकिन अभी ऐसा बिल्कुल नहीं होगा अब स्विग्गी ने नया अपडेट दे दिया है, स्विग्गी ने ₹2 से बढ़कर ₹3 फीस कर दी हैजो की 10 अक्टूबर सेआप लोगों को देनी होगी|
महंगी होगी मेंबरशिप
रिपोर्ट्स की मानें तो Swiggy One की मेंबरशिप जल्द ही महंगी होगी. कंपनी भारत में अपनी सर्विस 899 रुपये की कर सकती है. फिलहाल तीन महीनों के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 299 रुपये खर्च करने होते हैं. जल्द ही कंपनी इस चार्ज को बढ़ाकर 899 रुपये कर देगी.
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, नई कीमतें 4 अगस्त से लागू होंगी. हाल में ही कंपनी ने हैदराबाद में टेस्ट डाइन-इन शुरू किया है. इसके तहत Swiggy ऐप के जरिए बिल भरने वालों को 25 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
स्विगी से हर दिन 15 लाख से ज्यादा ऑर्डर मनी कंट्रोल के अनुसार, प्लेटफॉर्म फीस को फिलहाल फूड ऑर्डर पर लागू की गई है। इंस्टामार्टके जरिए ग्रॉसरी के ऑर्डर पर अभी ये चार्ज नहीं लगेगा। लेकिन, स्विगी वन के कस्टमर को ये फीस देनी होगी। 2 रुपए भले ही काफी कम है, लेकिन इससे स्विगी की इनकम में काफी बढ़ सकती है। क्योंकि, प्लेटफॉर्म से हर दिन औसतन 15 लाख से भी अधिक ऑर्डर होते हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: