सुंदर लड़की करती है ऐसी डिमांड, पिता दहेज में 1200 करोड रुपए देने को तैयार, फिर भी शादी से डर रहे हैं लड़के! आखिर क्यों...

हांगकांग में एक पिता अपनी बेटी के अरमान पूरे नहीं कर पा रहा, खूबसूरत बेटी को चाहिए ऐसा कुछ पिता दहेज में 1200 करोड़ देने को तैयार...

by SNEHA SHARMA

सुंदर लड़की करती है ऐसी डिमांड, पिता दहेज में 1200 करोड रुपए देने को तैयार, फिर भी शादी से डर रहे हैं लड़के! आखिर क्यों...

शादी को लेकर हर मां-बाप के अरमान होते हैं कि उनके बच्चों की शादी बड़े धूमधाम से हो। शादी को खास बनाने के लिए कोई शादी में बहुत पैसा खर्च करता है तो कोई शादी में ऐसा तोहफा देता है जिसे देखकर हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है। कोई भी पिता अपने बच्चों की शादी में अपने हिसाब से कोई कमी नहीं छोड़ता है। अगर शादी लड़की की की जा रही हो तो माता-पिता के अरमान दोगुने हो जाते हैं। ऐसा ही वाक्य हांगकांग के एक अरबपति का है। अपनी बेटी की शादी का अरमान पूरा करने के लिए दहेज में 1200 करोड़ रुपए देने के लिए भी तैयार हो गये। लेकिन फिर भी यह अरमान पूरा नहीं हो पा रहा।

Image source - Google search

हर पिता को अपनी बेटी के लिए एक अच्छे दूल्हे की तलाश होती है। और ऐसा ही वाक्या हांगकांग के एक पिता का है। अरबपति पिता की बेटी भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है मानो खूबसूरती भी एक बला है। इतना सब होते हुए भी कोई दूल्हा नहीं मिल पा रहा है। हांगकांग में कई जहाजों के मालिक और प्रॉपर्टी डेवलपर सेसिल चाओ जे सुंग ने अपनी बेटी से शादी करने वाले को करीबन 1200 करोड रुपए दहेज के रूप में देने का प्रस्ताव रखा है। इन सब के बावजूद भी कोई लड़का उनकी लड़की से शादी करने के लिए आगे नहीं आ रहा है। तो चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें सेसिल चाओ की बेटी जिनि चाओ एक समलैंगिक है। ऐसा वाक्य दूसरी बार हुआ है जिनि चाओ सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल आपको बता दें 4 वर्ष पूर्व भी वह अपनी शादी की बात को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उस वक्त भी हांगकांग के अरबपति बिजनेसमैन सेसिल चाओ ने अपनी बेटी को लेकर शादी की बात की थी और अपनी बेटी को कई लड़कों से मिलाया भी परंतु जिनि चाओ ने सब को रिजेक्ट कर दिया। 

Image source - Google search

परेशान पिता ने इसकी वजह जब बेटी से पूछी और कहां आपको कैसा लड़का चाहिए। तो जिनि चाओ ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उसे लड़के नहीं लड़कियां पसंद है। और पिछले 6 वर्षों से किसी लड़की से रिलेशनशिप में है। मानो ऐसा सुनकर पिता के पैरों से जमीन ही खिसक गई हो। जिनि चाओ के पिता ने ऐलान करते हुए कहा उसकी बेटी से जो भी शादी करेगा उसे 400 करोड रुपए दहेज में दिये जाएंगे। यह बात सुनकर कुछ लड़के आगे आए, परंतु उनमें कुछ को जैसे ही लड़की की सच्चाई पता चली तो वे वहां से रफूचक्कर हो गए और कुछ को लड़की ने रिजेक्ट कर दिया। जिनि चाओ के पिता यह देखकर फिर से परेशान हो गए और उन्हें अपनी बेटी की शादी की चिंता सताने लगी। हाल ही में जिनि चाओ के पिता सेसील चाओ ने दहेज की रकम को बढ़ाकर 1200 करोड रुपए कर दी।

इस से जरा हटके वायरल होने के लिए ऐसा भी चल रहा है.....

Loading...

आज कल ऐसे वायरल विडियो सोशल मिडिया पर बहुत देखने को मिल जायेंगे ! लेकिन यह एक आजकल सोशल मिडिया पर फैमस होने का ट्रेंड चल रहा है

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: