स्टूडेंट ने टीचर को 2 साल बाद व्हाट्सएप मैसेज लिखा-आपने कहा था मैं अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाऊंगा, आज मेरे ट्वेल्थ क्लास पास करके, अपनी मनपसंद कॉलेज में..
शिक्षिका ने कहा था 'तुम कभी कुछ नहीं कर सकोगे,' आज उसने 2 साल बाद अपनी टीचर को एक टेक्स्ट किया अब स्टूडेंट का यह मैसेज हो रहा वायरल......
by SUMAN CHOUDHARY
एक टीचर जो अपने स्टूडेंट को कहती थी कि तु अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा। आज उसने 2 साल बाद अपनी टीचर को एक टेक्स्ट किया और उसमें लिखा मैं 2019-20 का बैच का स्टूडेंट था आपने हमेशा मुझे नीचा दिखाया। मैंने 12th क्लास पास कर ली है और मेरी मनपसंद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं।
स्टूडेंट का यह टेक्स्ट मैसेज हो रहा वायरल
स्टूडेंट ने अपने टीचर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज सेंड किया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस मैसेज को पढ़ रहे हैं साथ ही में इसे अपने फ्रेंड्स को भी शेयर कर रहे हैं। दरअसल बात यह है कि इसकी टीचर ने कहा था कि तुम जिंदगी में कभी कुछ नहीं कर पाओगे। अब इसने 2 साल बाद अपनी टीचर को व्हाट्सएप मैसेज कर लिखा- मैं 2019-20 का आपकी बैच का स्टूडेंट हूं, आपने हमेशा मुझे नीचा दिखाया है, आज मैंने ट्वेल्थ क्लास पास कर ली है और अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। बच्चे के इस मैसेज पर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्हें बच्चों को डिमोटिवेट नहीं करना चाहिए बल्कि आगे बढ़ने का रास्ता दिखाना चाहिए।
स्टूडेंट ने अपनी मैम को टेक्स्ट करने लिखा-हेलो मैम मैं आपकी स्कूल का 2019-20 के बैच का स्टूडेंट हूं यह मैसेज मैं आपको इसलिए भेज रहा हूं क्योंकि आप कहते थे कि मैं कभी कुछ नहीं कर पाऊंगा, और आप यह भी कहते थे कि मैं अपनी स्कूलिंग भी पास नहीं कर पाऊंगा। मैम आपको बता दी मैंने 12th क्लास पास कर ली है और अपनी मनपसंद कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया। मैं इसके लिए आप को थैंक्यू नहीं बोल रहा हूं, मैं आपको यह बताना चाहता हूं, कि मैं अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा हूं, मैंने जो सोचा वह कर दिखाया.. मैं बस यही चाहता हूं कि आप स्टूडेंट के साथ नम्र व्यवहार करें। एक स्टूडेंट को अपने टीचर से बहुत उम्मीदें होती हैं, आप कृपा करके उनकी उम्मीदों पर खरी उतरे।
यूजर्स बोले टीचर ने इस मैसेज का क्या रिप्लाई दिया?
दोस्त बच्चे के व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर एक यूजर ने अपने टि्वटर अकाउंट @hasmathaysha3 ने शेयर किया किया है और कैप्शन में लिखा- 2 साल पहले मैंने और मेरे दोस्त ने एक दूसरे से वादा किया था कि जिस दिन हमारा रिजल्ट डिक्लेअर होगा उस दिन हम अपनी टीचर को टेक्स्ट भेजेंगे। बच्चे के टैक्स पर लगभग 58000 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लगभग 5.5 साल रिट्वीट मिल चुके हैं, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा-प्राउड ऑफ यू ब्रो। अब लोग पूछ रहे हैं कि आपके टीचर का रिप्लाई क्या रहा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: