शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच: 21 करोड़ रुपये की जब्ती के बाद बंगाल के मंत्री, सहयोगी गिरफ्तार
एसएससी रिक्वायरमेंट घोटाले की जांच में ईडी ऑफिसर ने प. बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारा, 21 करोड़ रुपए मि
by NIDHI JANGIR
दोस्तों हाल ही में ईडी के ऑफिसर्स ने पश्चिम बंगाल के सीनियर मिनिस्टर पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा है और उनसे शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच को लेकर लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी टीम अभी भी मंत्री के घर पर ही अपनी निगाहे गडाये बैठी है।
एसएससी रिक्वायरमेंट घोटाले की जांच में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) फ्राइडे को दो बड़े मिनिस्टर सहित कई लोगों के घरों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ऑफिसर्स अधिक मात्रा में कैश इकट्ठा कर लिया। लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि यह रुपए आखिरकार कहां से मिले हैं। ममता सरकार में सीनियर मिनिस्टर पार्थ चटर्जी के साथ एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें लगभग 21 करोड़ रुपए बरामद किए गए। घर से मिले 13-14 प्रॉपर्टी के कागजात, असली मालिक का पता लगाना बाकी। पश्चिम बंगाल के सीनियर मिनिस्टर पार्ट चटर्जी के घर पर शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के चलते छापेमारी की उनसे लगभग घंटों पूछताछ की गई। ईडी की सारी टीम फिलहाल मंत्री के आवास में ही उपस्थित है। खबरों की माने तो पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी कभी भी अरेस्ट हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार पार्थ चटर्जी की तबीयत थोड़ी नासाज है उन्होंने हाल ही में अपना मेडिकल टेस्ट करवाया है।
कूचबिहार जिले के मंत्री परेश के घर पर भी ईडी टीम पहुंची उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की। इस समय मंत्री कोलकाता में ठहरे हैं। आपको बता दें कि ईडी टीम ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याण में गांगुली और 9 अन्य बड़े लोगों के घरों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: