स्कूल के पास लगता था ट्रैफिक जाम, आंध्र प्रदेश पुलिस से शिकायत करने पहुंचा UKG का छोटा बच्चा

आंध्र प्रदेश में एक स्कूल के बच्चे ने पुलिस के पास जाकर ट्रेफिक जाम लगने की शिकायत की जिसे देखकर पूरा का पूरा प्रशासन हैरान रह गया. आइये जानते है -

by SNEHA SHARMA

स्कूल के पास लगता था ट्रैफिक जाम, आंध्र प्रदेश पुलिस से शिकायत करने पहुंचा UKG का छोटा बच्चा

हम जिस बच्चे की बात कर रहे है वह आदर्श स्कूल में पढता है. जिसका नाम कार्तिक बताया जा रहा है. कार्तिक पालमनेर सर्कल इंस्पेक्टर एन. भास्कर के पास ट्रेफिक की  शिकायत लेकर पुहंचा. बच्चे ने बताया कि ट्रैक्टरों के चलते रोड ट्रेफिक ब्लॉक हो जाता है और सड़कों को खोद दिया गया है. कार्तिक ने पुलिस अधिकारी से कहा कि वे स्वयं क्षेत्र का दौरा करें और समस्या का समाधान निकालें.

Image source - Google search

कार्तिक आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में यूकेजी में पढ़ने वाला एक छोटा सा बच्चा है. कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है की बच्चा पुलिस वाले से बात कर रहा है और अपनी शिकायत को दर्ज़ करा रहा है.

इस बच्चे के निडरता भरे आत्मविश्वास को देखकर ऑन-ड्यूटी ऑफिसर सर्कल इंस्पेक्टर एन. भास्कर प्रभावित हुए और उसे मिठाई खिलाई. इंस्पेक्टर एन. भास्कर ने उस बच्चे को आश्वासन दिया कि उसकी शिकायत सुनी जाएगी और जल्द से जल्द उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस ऑफिसर एन. भास्कर ने बच्चे को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर दिया और बच्चे से कहा कि जब भी वह अपने स्कूल जाये और ट्रैफिक की समस्या हो, तो उसे तुरंत कॉल करे और सारी जानकारी दें. हम आपको  बता दें की स्कूल के पास नाली निर्माण का काम चल रहा है जिसके चलते सड़क खोदा जा रहा है, जिसकी वजह से ट्रेफिक जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है.

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: