सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बना भोजपुरी न्यू सॉन्ग 'पाकिस्तानी भउजी' गाना हुआ सोशल मीडिया पर वायरल...

Viral video: SDM ज्योति मौर्या के बाद, सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी बने भोजपुरी गाने

by NEHA RAJPUT

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बना भोजपुरी न्यू सॉन्ग 'पाकिस्तानी भउजी' गाना हुआ सोशल मीडिया पर वायरल...

दोस्तों सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ने आग पकड़ रखी है हर जगह इन्हीं की खबर देखने को मिल जाती है सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होकर इंडिया आई है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी को कुछ लोगों का साथ मिल रहा है जबकि कुछ लोग सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं। इनका यह मामला इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच चुका है। यह  मामला इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है जिसको देखते हुए भोजपुरी सिंगर्स ने सीमा और सचिन की लव स्टोरी सोंग्स बना डाले।
कुछ भोजपुरी सिंगर दोनों की लव स्टोरी को सेल्यूट कर रहे हैं जबकि कुछ सिंगर गानों के जरिए दोनों की लव स्टोरी पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या वह जासूस है? एक सिंगर ने दोनों की लव स्टोरी पर बिरहा भी बनाया। दोनों की लव स्टोरी पर बनाए गई भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं। भोजपुरी सिंगर चंदन शर्मा ने 'पाकिस्तानी भउजी चालीसा' गाना गाया जहां सीमा हैदर को 'पाकिस्तानी भउजी' बताया। इस गाने में दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताया गया है।

Loading...


भोजपुरी पॉपुलर सिंगर धनपत राज ‘सीमा हैदर सचिन पबजी चालीसा’गाना गाया। इस गाने में बताया गया है कि सीमा और सचिन पब्जी गेम के दौरान मिले और दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगे।

Loading...


ओमप्रकाश दीवाना ने ‘दुल्हन या जासूस’ सॉन्ग गाया। इस गाने में भी दोनों की लव स्टोरी के बारे में बात की गई है। यह लव को प्योर मानते हैं साथ ही सीमा और सचिन को लेकर जासूसी न्यूज़ को भी अपनी ढंग से प्रस्तुत करते हैं। विष्णु यादव ने ‘सीमा हैदर की तीन शादी’ पर गाना गाया। इन भोजपुरी सिंगर्स के यह गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Loading...

Loading...

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: