शाहरुख खान ने रितेश देशमुख को रात को 11बजे फोन कर कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं! उस वक्त रितेश का चेहरा देखने लायक था.….
बॉलीवुड अभिनेता किंग खान ने रात में रितेश देशमुख को फोन कर कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं! दरअसल यह बात उस वक्त की है जब रितेश देशमुख ने शाहरुख खान...
by SNEHA SHARMA
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री (Boollywood Industry) पर राज करते हैं और अपने हुनर (Talent) के दम पर वह पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री (Boollywood Industry) में जाने जाते हैं। शाहरुख खान की रितेश देशमुख से बहुत ही अच्छी दोस्ती है। रितेश देशमुख ने अपने एक इंटरव्यू में यह बात जाहिर की कि एक बार शाहरुख खान ने मुझे रात को 11बजे कॉल (phone) करके कहा। कि तुम मुझसे शादी कर सकते हो। यह कहने की वजह कुछ इस तरह थी।
रितेश देशमुख ने इस बात को जाहिर करते हुए कहा कि मेरा और शाहरुख खान का एक बड़ा ही मजेदार किस्सा आपको बताता हूं। उन्होंने कहा कि जब आईफोन (IPhone) लॉन्च (Launch) हुआ ही था तो कोई बंदा अमेरिका से आ रहा था। तो मैंने उनसे दो आईफोन मंगवाए थे। उसके बाद मैंने एक फोन शाहरुख खान को gift (तोहफा) कर दिया था। क्योंकि शाहरुख खान को Technology (प्रोधोगिकी) बहुत ही पसंद है जिस दिन यह फोन लांच हुआ था। उसी दिन मेरे पास दो फोन थे। तो मैंने एक शाहरुख खान को गिफ्ट कर दिया शाहरुख खान बहुत खुश हुए और रात को 11 बजे फोन करके कहा मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।
इसी के साथ आपको बताते चलते हैं। कि रितेश देशमुख एक Qualified Architect हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में यह बात भी बताई कि उनका एक ऑफिस है। जिसका नाम रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट (Red Chilli entertainment) है। उसको रितेश देशमुख ने ही डिजाइन किया था वह कहते हैं। कि मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं तो इससे बड़ा मौका मेरे लिए क्या हो सकता था। तो रितेश ने शाहरुख खान से कहा मैं आपके लिए अच्छे से अच्छा Architect लेकर आऊंगा और आपके साथ काम करूंगा और इस तरह का ऑफिस तैयार करके दूंगा। जैसी आपकी इच्छा होगी इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा कि एक अच्छा Architect तो मैं भी ला सकता हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरा Office तू डिजाइन करें मुझे तो तू पसंद है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: