सेकेंड हैंड साइकिल घर लाने के बाद नहीं था बाप-बेटे की खुशी का ठिकाना! Video देख बहने लंगेंगे आंसू......

एक बच्चे ने सेकंड हैंड साइकिल खरीदी खुशी ऐसी कि जैसे किसी ने मर्सिडीज गिफ्ट की हो, लोगों ने कहा भावुक कर दिया

by NIDHI JANGIR

सेकेंड हैंड साइकिल घर लाने के बाद नहीं था बाप-बेटे की खुशी का ठिकाना! Video देख बहने लंगेंगे आंसू......

 फ्रेंड्स, क्या खुशी खरीदी जा सकती है, तो इसका जवाब मिलेगा नहीं। खुशी खरीद  नहीं बल्कि महसूस की जाती है। बड़े बड़े पैसे वाले खुश नहीं हो पाते वहीं एक गरीब परिवार छोटी-छोटी खुशियों में ही खुश हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसकी खुशी में शायद आप भी खुश हो जाएंगे। एक गरीब लड़के ने सेकंड हैंड साइकिल खरीदी, साइकिल सेकंड हैंड है, लेकिन शायद आप उसकी खुशी का अंदाजा तक नहीं लगा सकते।

image source- google search

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर किया है और ट्वीट कर लिखा है-इस वीडियो को देखकर आपकी आंखों से आंसू अपने आप निकल आएंगे। मैं आपको यह वीडियो इसलिए दिखा रहा हूं कि जिन लोगों की आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पाती फिर भी वे खुश रहना सीख जाते हैं, वहीं दूसरी ओर बड़े बड़े लोगों के पास सारी सुख सुविधाएं होती है लेकिन फिर भी उनको खुशी नहीं मिल पाती।

यह वीडियो उस बच्चे का है जिसने 1 सेकंड हैंड साइकिल खरीदी। साइकिल का इतना ध्यान रखता है कि जैसे कोई नई साइकिल हो वह उसकी पूजा कर रहा है, खुशी से उछल कूद करके तालियां बजा रहा है। आईएएस अधिकारी ने लिखा-साइकिल तो सेकंड हैंड है, लेकिन बच्चे की खुशी तो देखिए आप जैसे कोई मर्सिडीज खरीदी हो।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है अभी तक इस से 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं तेरे सेठ हजार से ज्यादा वीडियो को लाइक मिल चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। लोगों का यही कहना है कि इस वीडियो ने हमें इमोशनली टच किया है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: