रूसी सैनिक ने बेटे की हत्या कर दी तो पिता इगोर को घर से भागने पर मजबूर होना पड़ा, 225 किलोमीटर पैदल चले रास्ते में साथी बना एक छोटा कुत्ता

रूसी यक्ति जान बचाने के लिए 225 Km तक चला पैदल, 9 वर्ष के कुत्‍ते ने हर कदम पर दिया मालिक का साथ...

by NEHA RAJPUT

रूसी सैनिक ने बेटे की हत्या कर दी तो पिता इगोर को घर से भागने पर मजबूर होना पड़ा, 225 किलोमीटर पैदल चले रास्ते में साथी बना एक छोटा कुत्ता

चाहे इंसान कोई भी हो छोटा या बड़ा मरने से तो डर सबको ही लगता है जब उसकी जान खतरे में होती है तब वह अपनी जान को बचाने के लिए काफी प्रयास करता है। ऐसी ही एक घटना आज हम आपको सुनाने वाले हैं यह खानी है यूक्रेन के एक ऐसे व्यक्ति की जिस की जान खतरे में होती है और वह अपनी जान बचाने के लिए लगभग 225 किलोमीटर पैदल चलता है इसी बीच उसका साथी बनता है एक कुत्ता।

सफर में मिला रूसी सैनिक

Image source- google search

इस व्यक्ति का नाम है इगोर पेडीन इनकी उम्र है 61 साल। आपको बता दें कि इगोर ने मारियुपोल से Mariupol se Zaporizhzhia तक पैदल यात्रा की। किसी कारणवश इगोर को 20 अप्रैल को मारियुपोल छोड़ना पड़ा। इतनी दूर यात्रा में इनका साथी बन गया एक छोटा सा कुत्ता।

30 अप्रैल की सुबह इगोर अपने घर से निकले इन्होंने चलना शुरू किया तो यह लगभग 20 किलोमीटर चले और निकोल्सके शहर पहुंच गए, थोड़ी ही देर बाद इन्हें रास्ते में एक रूसी सैनिक मिल गया।

सैनिक ने उससे जानकारी निकालना शुरू कर दिया तब एक और ने पेट में दर्द का बहाना बना दिया और कहा कि मैं अपना चेकअप कराने के लिए जपोरिजिया जा रहा हूं जिसके बाद सैनिक ने उन्हें वहां से छोड़ दिया। यहां से वे जल्दी जल्दी चले और रोजविका से होते हुए Verzhyna जा पहुंचे।

पूरी रात कुर्सी पर बैठकर गुजारी

Image source- google search

खबरों की माने तो एक और ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैंने इस सफर के दौरान एक रात कुर्सी पर बैठे-बैठे विदाई है। मैं बहुत मुश्किलों के बाद जपोरिजिया पहुंचा वहां एक महिला को मैंने अपनी पूरी कहानी बताई, मेरी कहानी सुनकर वह महिला रोने ही लग गए उसने मेरी कहानी अपने कई दोस्तों की भी बताई। आपको बता दें कि 3 मार्च 2022 को एक और के छोटे बेटे को एक रूसी सैनिक ने मार दिया। ऐसी दुखद घटना के बाद गौर को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और वह अपने छोटे से कुत्ते के साथ घर से निकल पड़े।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: