रेखा अपने कान का इलाज करवाने अस्पताल गई और डॉक्टर ने कर दी ऐसी गलती, कटवाना पड़ा हाथ, सोशल मीडिया यूजर्स ने डॉक्टर को सुनाई खरी-खोटी

रेखा के परिजनों ने इस विषय में महावीर आरोग्य संस्थान के नर्स और डॉक्टर पर गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाया है और अपनी बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई...

by MUSTKIM CHOPDAR

रेखा अपने कान का इलाज करवाने अस्पताल गई और डॉक्टर ने कर दी ऐसी गलती, कटवाना पड़ा हाथ, सोशल मीडिया यूजर्स ने डॉक्टर को सुनाई खरी-खोटी

बिहार की राजधानी पटना के महावीर आरोग्य संस्थान के डॉक्टर और नर्स की लापरवाही की वजह से रेखा नाम की युवती को अपना एक हाथ कटवाना पड़ा। असल में, बात यह थी कि रेखा अपने कान का इलाज करवाने अस्पताल पहुंची थी, रेखा के कान का इलाज होने के बाद नर्स ने उसे गलत तरीके से इंजेक्शन दे दिया, जिससे उसका हाथ पूरी तरीके से जल गया और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा। इस घटना से सोशल मीडिया के यूजर्स और उसके परिजन डॉक्टरों को बहुत खरी-खोटी सुनाते रहे हैं।

image source - google search
 

पटना के शिवहर के रहने वाली रेखा मीडिया के सामने आकर डॉक्टर और नर्स पर आरोप लगाया कि वह अपने कान का इलाज कराने अस्पताल पहुंची, कान का इलाज होने के बाद अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ने लापरवाही से रेखा को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया। जिसकी वजह से रेखा का पूरा हाथ तुरंत ही नीला पड़ गया और बाद में डॉक्टरों को उसकी जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा।

रेखा नाम की युवती ने सोशल मीडिया के सामने यह भी बताया है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनका एक हाथ काटना पड़ा। इस घटना की वजह से रेखा की शादी भी टूट गई। रेखा की शादी पहले तय हो चुकी थी लेकिन इस घटना के होने के बाद लड़के वालों ने शादी से साफ-साफ इंकार कर दिया। रेखा ने नर्स के बारे में बताया है कि कान के इलाज के बाद नर्स ने गलत तरीके से सुई लगाई थी, उन्होंने बांह को बांधकर सुई लगाई थी। युवती को इंजेक्शन लगाने के कुछ समय बाद ही असहनीय दर्द शुरू हो गया था।

टि्वटर के यूजर रवि रंजन नाम के एक व्यक्ति ने इस खबर के बारे में लिखा है कि बिहार की बेटी रेखा को इंसाफ चाहिए। ट्विटर यूजर अभिनव शुक्ला ने कहा - इस तरह के नर्स और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लेना चाहिए। राजेंद्र शुक्ला नाम के योजना इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की डॉक्टर और नर्स की गेट जिम्मेदारी की वजह से रेखा को पूरी जिंदगी घुट घुट कर जीना पड़ेगा, सरकार को इस विषय पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

विशाल गुप्ता नामक यूजर ने लिखा है कि -ऐसे डॉक्टरों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए और इन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, यह घटना बहुत दर्दनाक है। रिंकू राज लिखते हैं की इनको कड़ी सजा मिलने की आवश्यकता है, डॉक्टर किसी के जीवन के साथ ऐसे कैसे खेल सकते हैं। इसी राठौर कहती है कि अस्पताल और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी नीतीश कुमार जी? बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी का भी ध्यान दे पाएंगे या फिर नही?

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: