REET EXAM 2021: 6 लाख की चप्पल पहन कर आए विद्यार्थियों को लिया हिरासत में...

रीट की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने नकल की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं छोड़ी। पुलिस की कड़ी निगरानी के बावजूद भी विद्यार्थी ऐसा करने से बाज नहीं आए...

by SNEHA SHARMA

REET EXAM 2021: 6 लाख की चप्पल पहन कर आए विद्यार्थियों को लिया हिरासत में...

रिट परीक्षा 2021 को लेकर आए दिन किसी न किसी बात पर चर्चा होती रहती है। राजस्थान में अध्यापकों की नौकरी के लिए जरूरी राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET) के दिन हुई अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में जानने को मिला।

Image source - Google search

रीट परीक्षा देने आए विद्यार्थियों ने नकल की किसी भी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी। विद्यार्थी ने नकल करने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस लगे चप्पलों का सहारा लिया। ऐसा करने के लिए उन्होंने काफी मोटी रकम भी खर्च की। दरअसल आपको बता दें राजस्थान पुलिस ने रीट परीक्षा देने आए विद्यार्थियों की चंपल में छिपे इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस को मौके पर बरामद किया। घटना में लिप्त आरोपी को पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गए। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार विद्यार्थियों ने ब्लूटूथ लगी चप्पलों के लिए लगभग 6 लाख रुपए खर्च किए। पुलिस के द्वारा की गई कड़ी निगरानी के बावजूद भी इन परीक्षार्थियों को रीट की परीक्षा देने से नहीं रोका जा सका। और ऐसे उपकरणों का सहारा लिया गया।

Image source - Google search

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें अजमेर के किशनगढ़ में एक विद्यार्थी ब्लूटूथ डिवाइस लगी चंपल पहनकर परीक्षा केंद्र तक चला गया। परंतु इससे पहले कि देर होती। परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने सभी आवेदकों को परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर दूर चंपल उतारने को कहा। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को कुछ जिलों में इंटरनेट की सेवाओं को निलंबित करवाया गया। पुलिस के अनुसार दी गई जानकारी में बताया गया कि बीकानेर में शिक्षकों के चयन के लिए परीक्षा में अनुसूचित साधनों का सहारा लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ उपकरणों से लैस चंपल पहने पाए जाने के बाद 5 लोगों को और गिरफ्तार किया गया। इसमें कई फर्जी (डमी)उम्मीदवारों को भी गिरफ्त में लिया गया। विद्यार्थियों के अलावा परीक्षार्थियों द्वारा धोखाधड़ी को बढ़ावा देने में कथित संलिप्तता के लिए 2 हेड कांस्टेबल और 1 कांस्टेबल को भी निलंबित किया गया।

Image source - Google search

रीट परीक्षा के 33 जिलों में स्थापित 3,993 केंद्रों(centre) पर दो पारियों में आयोजित की गई। जिसके लिए 16.51 लाख परीक्षार्थियों ने अपना नामांकन(enrolled) कराया था। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई(PTI) के अनुसार दोसा और जयपुर ग्रामीण में पुलिस ने क्रम से 4 और 8 फर्जी (डमी) परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया और बीकानेर, प्रतापगढ़, सीकर,अजमेर, भरतपुर और जोधपुर में धोखाधड़ी(Fraud) में शामिल कई गिरोह( gang) को पकड़ा गया।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक(Officer) प्रीति चंदा के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र में 5 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में पकड़ा गया। उनमें से तीन एक सिम कार्ड से जुड़े एक छोटे कॉलिंग डिवाइस के साथ लगे हुए चंपल पहने हुए पाए गए थे। प्रीति चंद्रा ने कहा कि परीक्षार्थियों के कानों में लगा बहुत मुश्किल से दिखाई देने वाला ब्लूटूथ-सक्षम उपकरण भी मौके से बरामद किया गया। हिरासत(arrest) में लिए गए विद्यार्थियों में से 2 गिरोह के सदस्य पाए गए। जिन्होंने विद्यार्थियों से 6-6 लाख रुपए लिए थे।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: