रात दस बजे सारा टेलर से अकेले मिलना चाहते थे रविन्द्र जडेजा, अब सीक्रेट चैट हुआ लीक
रविन्द्र जडेजा अपनी प्राइवेसी का काफी ध्यान रखते है लेकिन फिर भी उनकी यह बातचीत आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जानिए क्या है पूरा मामला -
by SNEHA SHARMA
एक आम व्यक्ति से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ नया शेयर करते रहते हैं। कई लोग अपने राज सोशल मीडिया पर लोगों को रिवील करते हैं तो वहीं कई लोग अपने राज को छुपाना चाहते हैं। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी हो जाता है कि उनकी गोपनीय चैट या स्टेटस लीक हो जाते हैं, जिसके कारण सुर्खियों में आ जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही चैट और सीक्रेट्स के बारे में बताएंगे जो कि लोगों के ना चाहते हुए भी लिक हो गई और लोगों ने जमकर उनका मजा ले लिया।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रविंद्र जडेजा और सारा टेलर का-
रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनकी फील्डिंग और ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण, इन्हें खास पहचान मिली है। रविंद्र जडेजा सुर्खियों में तब आए जब टी20 विश्व कप चल रहा था। यह बात साल 2014 की है तब उनकी एक ट्वीट को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे। इस फाइनल मैच में भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। वहीं इंग्लैंड की एक महिला टीम को भी फाइनल में हार मिली थी। इसी दौरान रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी सारा टेलर के बीच बातचीत हुई और रविंद्र जडेजा ने सारा टेलर से मिलने की इच्छा जताई। इनकी यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके कारण यह लोग काफी सुर्खियों में रहे।
@imjadeja tomorrow night. U?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja 10am pool
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
वीरेंद्र सहवाग ने किया रॉस टेलर पर कमेंट-
भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर वनडे सीरीज के एक मैच में रॉस टेलर और टॉम लाथम की शानदार साझेदारी से मैच को अपने हिस्से में कर लिया था। इस मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ में उन्हें "दर्जी" वाला कमेंट कर दिया। जब सहवाग ने हिंदी में "दर्जी" लिखा तब टेलर ने भी हिंदी में ही उसका बड़े मजेदार तरीके से जवाब भी दिया। इस जवाब को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और जेम्स नीशेम-
इन दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसमें इन्होंने एक दूसरे से बात करते समय पाकिस्तानी एक्ट्रेस बीच में आ गई थी। जेम्स नीशम ने एक ट्वीट में लिखा कि मुझे लगता है कि एलए हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नर्क में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है। इसके बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर सिनवारी ने इनके ट्विट का जवाब लिखा और जवाब में लिखा कि "जिम्मी आई लव यू"। इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा "जिम्मी क्या तुम भविष्य में मेरे बच्चों के अब्बा बनना पसंद करोगे" इसके साथ ही 2 इमोजी भी अटैच किए थे। इनके आपस की यह चैट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी लोगों ने भी इनके काफी मजे लूटे थे।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: