राज्य में अब बिजली 2 रूपये 44 पैसे की दर से मिलेगी जानिए पूरा मामला...
4 बिजली पवन संयंत्रो (Electricity wind plants) से मिलेगी राज्य को सबसे सस्ती बिजली, बहुत जल्द मिलेगी खुशखबरी।
by SNEHA SHARMA
राज्य में अब बिजली की दर काफी हद तक कम हो जाएंगी। राज्य के चार wind plant से अब बिजली 2 रूपये 44 पैसे की दर से मिल सकेगी और इसी के साथ बायोमास पर आधारित बिजली बनाने के लिए दो नए प्लांट तैयार किए जाएंगे। बिजली की जो दर तय की गई है यह विधुत खरीद में सबसे कम दर मानी जा रही है। इससे पहले इन plants (कारखानों) से Cnotract (अनुबंध) में तय की गई दर थी वह 5 रूपये 71 पैसे थी इसी दर से बिजली मिलती थी लेकिन अब यह अवधि समाप्त हो गई है।
इसके लिए अब नई दरें तय की गई है। जिसके हिसाब से अब बिजली पहले से आधे पैसों में आसानी से मिल सकेगी। जिन plants (कारखानों) से पहले Cnotract (अनुबंध) किया गया था वह अभी खत्म हो गया है। यह बहुत ही अच्छा काम हुआ है। इससे हमें भविष्य में भी बहुत फायदा होगा क्योंकि इसके अलावा भी ऐसे कई plants (कारखानों) और परियोजना है। जिनमें आगे चलकर उत्पादन बनाए रखने के लिए बिजली की दरें कम पैसों में मिल सकेगी यह सरकार ने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इससे आने वाले समय में भी काफी फायदा होगा इसके अलावा राज्य में जयपुर और बीकानेर जिलों में दो बायोमास plants (कारखानों) तैयार किए जाएंगे।
इन plants (कारखानों) में लगभग 22.9 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जाएगी। इस समय में राज्य की बिजली के प्रति मांग बढ़ गई है। इसलिए यह कदम उठाए जा रहे हैं इनके जरिए बिजली की समस्या को व्यवस्थित ढंग से मजबूत किया जाएगा और इस पर ओर भी अध्ययन किया जाएगा। ताकि इस व्यवस्था को आगे भी सुचारू रूप से जारी रखा जा सके। आपको बता दें कि इस समय जो बिजली की समस्या आ रही है। वह पूरे देश में कोयले की कमी के कारण आ रही है।
इसी वजह से बिजली का संकट आया है। इस संकट को हमें गंभीर समझना चाहिए। क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी एक बैठक में कहा कि के बिजली संकट के दौर में ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपकरण जैसे AC (Air Conditioning) जैसी चीजों का उपयोग कम किया जाए। और बिजली को बचाने का आग्रह किया है। इसके अलावा राज्य में बिजली को सुव्यवस्थित तरीके से रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: