राजस्थान के सीकर की रहने वाली दिव्या सैनी जो हर महीने साढ़े 12 लाख रुपए और दिन के 41 हजार रुपए कमा रही,

राजस्थान के सीकर जिले की बेटी दिव्या सैनी जो रोजाना कमाती है 41 हज़ार , जाने दिव्या आखिर ऐसा क्या करती है......

by NIDHI JANGIR

राजस्थान के सीकर की रहने वाली दिव्या सैनी जो हर महीने साढ़े 12 लाख रुपए और दिन के 41 हजार रुपए कमा रही,

दोस्तों राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली दिव्या सैनी जो प्रतिदिन 41 हजार रुपए कम आ रही है दिव्या की उम्र लगभग 23 साल है दिव्या के पिता सांवरमल सैनी ने खुद बेटी की योग्यता और उसके करियर से जुड़ी बातें मीडिया को बताई। पिता अपनी बेटी पर नाज करते नहीं थकते और कहते हैं मेरी छोरी छोरों से कम नहीं है मैंने अपनी बेटी की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी, यह मेरे लिए मेरा सारा संसार है।

image source- google search

दिव्या अमेजॉन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट पर डेढ़ करोड़ रुपए सालाना कमा रही है। दिव्या को हर महीने 12 लाख और रोजाना लगभग 41 हजार रुपए मिलते हैं। दिव्या अमेजॉन के अमेरिका के सिएटल में स्थित ऑफिस में आगे काम करेगी। 15 जुलाई को यह अपना 23 वा बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अमेरिका पहुंची, जहां इनके दोस्तों ने इसके लिए सरप्राइस पार्टी भी रखी।

image source- google search

आपको बता दें कि दिव्या ने 12 साल की उम्र में ट्वेल्थ क्लास पास कर ली दिव्या ने उस समय स्कूल जाना शुरू कर दिया जब उनका बड़ा भाई नीलोत्पल सैनी तीसरी क्लास में पढ़ता था, इस कारण दिव्या ने अपने बड़े भाई के साथ बैठने की जिद की, जब उसे एलकेजी में बैठाया गया तो उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया, इसके बाद बड़े भाई ने उसे घर पर पढ़ाना शुरू कर दिया और 6 साल की उम्र में दिव्या को टेस्ट दिला कर स्कूल में एडमिशन भी लाया।

दिव्या बीटेक करने के बाद 17 साल की उम्र में दिव्या को अमेजॉन कंपनी में 29 लाख सालाना पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैदराबाद में जॉब मिली। बड़ा भाई हैदराबाद में जॉब करता है। कोरोना काल के बाद दोनों सीकर में वर्क होम करने लगे। दिव्या का अमेरिका की इसी कंपनी में डेढ़ करोड़ रुपए के पैकेज पर सिलेक्शन हुआ। दिल्ली में ग्लोबल फाइबर चैलेंज की ओर से आयोजित कोर्थन एंड साइबर चैलेंज मंदिर उत्तम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: