पुलिस वाले जनता के रक्षक, लेकिन बच्चे को मां की तरह है दूध पिलाकर साबित किया कि करुणामई दिल भी रखते हैं

जब 3 साल के बच्चे को लेने नहीं लौटे माता-पिता, तो पुलिस वाले ने मां की तरह पिलाया दूध, दिखाई दरियादिली

by NIDHI JANGIR

पुलिस वाले जनता के रक्षक, लेकिन बच्चे को मां की तरह है दूध पिलाकर साबित किया कि करुणामई दिल भी रखते हैं

दोस्तों, अपने सब पुलिस कर्मियों को देश के रक्षक के रूप में जानते हैं, लेकिन यह अपने पास ममतामई दिल भी रखते हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. आज इसी सच्चाई से हम आपको रूबरू करवाएंगे. दरअसल, बात है हरियाणा के पंचकुला गांव की. 

Image source - Google search

जहां की एसआई रीटा की जानकारी के अनुसार एक बच्चा पूरे दिन घर से गायब रहा. उसके घरवालों को बहुत सारे फोन किए गए, लेकिन बच्चे को लेने कोई भी नहीं आया इसके बाद एक पुलिसकर्मी के द्वारा बच्चे की देखभाल की गई और जब बच्चे को भूख लगी तो उसे गोद में बिठाकर दूध भी पिलाया इसके बाद बच्चे की डिमांड के अनुसार उसे चॉकलेट और खिलौने भी दिलाए गए और उसका पूरा ध्यान रखा गया

Image source - Google search

जब यह है पूरा मामला पंचकूला के डीसीपी मोहित हांडा और पंचकूला के पुलिस कमिश्नर सौरव सिंह के पास पहुंचा तो इन्होंने मां और पिता दोनों को फटकार लगाई गई.इसके बाद बच्चे को मां नहीं बल्कि उसके पिता लेने पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और इसके बाद बच्चा सही सलामत घर पहुंचा.

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: