अपने पापा के हम्सकल भाई को देखकर कनफ्यूज़ हुआ बच्चा, देखे इस मज़ेदार वीडियो में...
9 महीने का बच्चा अपने पिता और उनके जुड़वा भाई को लेकर कंफ्यूज है, जिसको पहले देखता उसी की गोद पहले जाता, देखें मनोरंजक वीडियो
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों वीडियो में आप देख सकते हैं यह छोटा बच्चा अपने पापा और उनके जुड़वा भाई को लेकर बहुत कन्फ्यूजन में है। वीडियो को अब तक लगभग सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
आप तो जानते ही हैं कि नवजात बच्चे जल्दी लोगों को नहीं पहचानते हैं वह केवल मां का स्पर्श जानते हैं बाद में धीरे-धीरे परिवार के सदस्यों को जानने लगते हैं। इस समय जब बच्चा परिवार के सदस्यों को जानने लगता है और कोई जुड़वा व्यक्ति मिल जाए तो बच्चे की प्रतिक्रिया कैसी होगी। इसी घटना से जुड़ी खबर आज हम आपको बताने वाले हैं।
इस वीडियो में 9 महीने का बच्चा अपने पिता और उनके जुड़वा भाई के बीच पिता को ढूंढने में असमर्थ है। बच्चे इसी उम्र में अपने परिवार को पहचानते हैं और इसी समय बच्चे के साथ ऐसी मजेदार घटना हो गई। यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है यूजर्स इस वीडियो को लेकर अपनी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
अचानक एक साथ दो पापा दिखे
जुड़वा व्यक्तियों को बड़े-बड़े लोग नहीं पहचान पाते हैं यह तो अभी 9 महीने का बच्चा है यह भी अपने पिता और उनके भाई को लेकर भ्रमित हो गया है वीडियो में बच्चा दोनों की तरफ देखता है जिसकी तरफ पहली नजर पड़ती है वह उसी की गोदी में चला जाता है जैसे दूसरे को देखता है फिर उनकी तरफ चला जाता है साफ शब्दों में बच्चा अपने पिता को पहचानने की कोशिश में है।
लोगों को खूब पसंद आया वीडियो
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में वीडियो fuddu_sperm पर शेयर किया गया है। आपको बता दें कि लगभग 7 घंटों के अंदर लाखों लोग से ज्यादा इस वीडियो को देख चुके हैं। 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-बच्चा सोच रहा है कि इधर चलूं या उधर चलूं। तो अन्य यूजर्स हंसने वाले इमोजीस लगा रहे है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: