पहले पिता बनने का सुख और बाद में सीएसके में 4 करोड में बिके शिवम दुबे

भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे के लिए आज का दिन बेहद खास

by SNEHA SHARMA

पहले पिता बनने का सुख और बाद में सीएसके में 4 करोड में बिके शिवम दुबे

इंडियन क्रिकेटर शिवम दुबे के लिए आज बहुत बड़ी खुशी का दिन है। वैसे देखा जाए तो वैलेंटाइन डे सोमवार को है लेकिन शिवम दुबे को वैलेंटाइन गिफ्ट एक दिन पहले ही मिल गया है। 13 फरवरी यानी कि आज के दिन पहले पिता बनने का सुख और बाद में आईपीएल ऑक्शन में सीएसके में 4 करोड में खरीदे गए शिवम दुबे। अब उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का सानिध्य मिलेगा।

Image source - Google search

2021 के आईपीएल में शिवम दुबे राजस्थान रॉयल्स की टीम में खेलते दिखे थे तब उनकी सैलरी 4 पॉइंट 40 करोड रुपए थी। घरेलू क्रिकेट में वे मुंबई के लिए खेलते थे।

पिछले साल हुई थी गर्लफ्रेंड से शादी

शिवम ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से पिछले साल ही शादी रचाई थी। आज उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है शिवम ने अपनी पत्नी और बच्चे की तस्वीर इंस्टा पर भी शेयर की है और पोस्ट में लिखा है- "कि खुशियों का गुच्छा हमारे घर पधारा है।"

Image source - Google search

आईपीएल ऑक्शन में शिवम का बेस प्राइस 50 लाख रखा गया था। शिवम इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएलके में मैच खेल चुके हैं। शिवम के साथ दीपक चाहर भी सीएसके टीम का हिस्सा बने हैं दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी सीएसके में आने से टीम मजबूत दिखाई दे रही है।

देश के लिए अब तक 13 T-20 मैच खेले

ऑलराउंडर शिवम दुबे अभी तक 1 वनडे मैच और 13 टी-20 मैच भारत के लिए खेल चुके हैं। 13 टी-20 मैचों में 150 रन बनाए 17. 50 की औसत से। आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 399 रन दिए हैं। इस बीच इन के बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के जड़े गए थे। इन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 120.5 का हैं।

लगातार गिर रही है कीमत

आईपीएल में लगातार शिवम की कीमत गिर रही है। आरसीबी टीम ने इन्हें आईपीएल 2019 में 4.40 करोड़ में खरीदा और अब सीएसके टीम ने इन्हें 4 करोड़ में खरीदा है। 

सीएसके टीम के खिलाड़ियों ने शिवम का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें ये खिलाड़ी सीएसके टीम मैं खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: