पहले न्यू''ड फोटोशूट! बाद में लिखा ब्लॉक कर सकते हैं...
न्यू''ड फोटो की वजह से एक बार फिर से सुर्ख़ियों में गहना, बोली मैं नशे में...
by SNEHA SHARMA
अदाकारा गहना वरिष्ठ इन दिनों अपनी न्यू''ड फोटो को लेकर काफी चर्चा में है। अदाकारा गहना वरिष्ठ की बात करें तो कुछ दिनों पहले काफी अधिक सुर्खियों में रही। और हाल ही में अपने न्यू'ड फोटोशूट की वजह से एक बार फिर से सोशल मीडिया में काफी अधिक चर्चा में है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में कुछ समय पहले मुंबई सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। जिसमें बहुत से लोगों का नाम सामने आया था और इन्हीं में से एक नाम अदाकारा गहना वरिष्ठ का भी शामिल था। और एक बार फिर से हाल ही में अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से गहना चर्चा का विषय बनी हुई है।
लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखते हुए गहना वरिष्ठ ने इस विषय में अपने फैंस को कहा। कि वह इस फोटोशूट के दौरान किसी किसी भी प्रकार का नशीला पेय पदार्थ नहीं लिया। जिससे वह नशे में हो और उनका यौ'न शोषण हो। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
दर्शकों को बताते हुए कहा कि उनका कोई यौ'न शोषण नहीं हुआ है। और ना ही कोई ड्रिंक की। यहां तक कि इस फोटोशूट की पेमेंट भी उन्हें समय पर प्राप्त हो गई।अदाकारा गहना वरिष्ठ कैप्शन में लिखते हुए बताती हैं कि हयात रीजेंसी में शूटिंग के दौरान हम करीब 20 लोग थे
गहना कहती हैं कि फोटोशूट के दौरान वह अपने पूरे होशो हवास में थी। और सेट पर किसी भी प्रकार का कोई जूस नहीं लिया था। सेट पर पहुंचने के लिए वह ऑटो से पहुंची और वापस घर भी एक ऑटो से आई। जो कि काफी हद तक सेफ था।
गहना..! इन सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं 18 साल से अधिक उम्र की व एक साधारण कलाकार हूं। इसलिए मैं आप सभी से विनम्र प्रार्थना करती हूं कि डेढ़ वर्ष के पश्चात मेरे किसी भी प्रोड्यूसर पर धारा 370, 376 और 354 ना लगाई जाए। यह सब बातें लिखने के पश्चात कैप्शन में गहना ने काफी सारे हाथ जोड़ कर विनम्र करते हुए इमोजी लगाए।
यही सब खत्म नहीं हुआ। आखिरकार अंत में एक स्पेशल नोट बनाते हुए लिखा। कि "अगर किसी भी दर्शक को मेरी पोस्ट व तस्वीर अ'श्लील लगे। या सही नहीं लगे तो वह मुझे ब्लॉक कर सकता है।"
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: