Most Expensive: दुनिया के ये 5 सबसे ताकतवर बाइके जो अंबानी भी नहीं खरीद....

आज के समय मे हर किसी के घर मे बाइक देखने को मिल जाती है, मगर आज हम जिन-जिन बाइक्स के बारे मे आपको बताने जा रहे है, दुनिया के ये 5 सबसे ताकतवर बाइके जो...

by PARVEEN NEHRA

Most Expensive: दुनिया के ये 5 सबसे ताकतवर बाइके जो अंबानी भी नहीं खरीद....

दुनिया के ये 5 सबसे ताकतबर बाइके जो आपने अभी तक नहीं देखी होगी| तो आज के समय गाड़ी से भी महंगी बाइक आने लगी है| जो की बहुत से स्टार महंगी-महंगी बाइक्स खरीदते है, लेकिन भारत मे इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास इतनी बाइक्स का कलेक्शन है, जो की किसी भी बड़े youtuber या स्टार के पास नहीं होगा| जिनकी कीमत का अंदाजा लगाना भी असंभव है| तो जानते की दुनिया के ये 10 सबसे ताकतवर बाइके जो हर बड़े से बड़े इनफूलसेर भी नहीं खरीद सकते|

भारत की युवाओं में इतना क्रेज हो गया है कि वह गाड़ी काम और बाइक ज्यादा खरीदने का पेटेंट रखते हैं|क्योंकि हर बाजार या फिर छोटे शहर में बाइक्स को इधर-उधर ले जाना बहुत ही आसान होता है| और बहुत से ऐसे युवा भी हैं जो कि अपना यूट्यूब पर चैनल बना करें बाइक राइडिंग के शौकीन है, जो कि बाइक को एक फैसिलिटी ही नहीं बल्कि क्रेज समझने लगे हैं, जिसकी वजह से इंडिया में गाड़ियों की कंपनियां काम और बाइक्स की कंपनियां ज्यादा खुलने लगी है|

 दुनिया के ये 5 सबसे ताकतबर बाइके जो अंबानी भी नहीं खरीद स सकता 

आपने अक्सर रोड पर हीरो होंडा,टीवीएस,बुलेट,अपाचे,बजाज आदि जैसी कंपनियों की बाइक बहुत ज्यादा अच्छी होगी| लेकिन आप सोचते होंगे कि अभी के समय में इन बैको का क्रेज ज्यादा है| लेकिन यहां पर आप बिल्कुल गलत हैं| इन सभी बाइकों के अलावा भी बहुत सी महंगी महंगी बाइक के हैं दुनिया के ये 5 सबसे ताकतबर बाइके जो आपने अभी तक नहीं देखी है|

हार्ले डेविडसन रोड किंग

हार्ले के लोक के हिसाब से हारने की कीमत बहुत कम है, मात्र 26 लख रुपए हार्ले की कीमत है| जिसकी पावर के पीछे बड़ी-बड़ी बाइक के भी मत खा जाती है| हार्ले की इस बाइक का 1,746 cc  का इंजन है|इस बाइक के दो साइड में साइलेंसर दिए हुए होते हैं|जो कि इसके लुक को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं|

इंडियन स्प्रिंगफील्ड

इस बाइक की कीमत 33 लाख रुपए है जो कि इसके फीचर्स के आगे बहुत ज्यादा काम है,इस बाइक का इंजन है 1800 cc  का है, जो कि इस बाइक को मजबूत बनाता है| यह बाइक देखने में थोड़ा भारी जरूर है| लेकिन इस बाइक के एवरेज की बात करे तो इसके इंजन के हिसाब से काफी कम तेल पिती है|

इंडियन चीफ़्टेन डार्क हॉर्स

इस काले घोड़े की कीमत 33.29 लाख रुपए से लेकर 33.54 लाख रुपए तक है, यह बाइक है बल्कि देखने में ही नहीं बल्कि चलाने में भी घोड़े जेसी है, जिसमें एप्पल कार्य प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जो कि इसमें एक छोटा सा फीचर्स भी है| लेकिन इस बाइकमें सिर्फ स्पीड का ही फीचर्स बहुत अच्छा है|

होंडा गोल्डविंग टूर

आपको नाम से पता तो लग गया ही होगा कि है स्पेशल ट्रैवलिंग के लिए ही बनाया गया बाइक है|जो कि इधर-उधर घूमने में बहुत ही आसान होगा| अगर हम इस बाइक इंजन की बात करें तो 1833 सीसी का है इसका इंजन हैजो कि अपने आप में एक बहुत ही पावरफुल है जो की बहुत सी बाइकों को मात्र देता है| इस बाइक की कीमत 40 लख रुपए हैं

इंडियनरोडमास्टर

तो आपको इस नाम से पता लग ही गया होगा कि है एक इंडिया की कंपनी है जो की स्पेशल राइडर्स के लिए बाइक को तैयार करती है| तो इतना तो साफ है कि इंडिया की कंपनी है तो बाइक की मजबूती में कोई कमी नहीं रही है| और इंडियन बाइक है तो बजट में भी काफी महंगी होगी| मात्र 45 लख रुपए में यहबाइक आपको मिल जाती है|जिसकी बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स के मामले में कोई भी बाइक इसको पीछे नहीं छोड़ सकती है|

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: