मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता, सीएम बीरेन सिंह ने कहा-विश्व स्तर पर तिरंगे को ऊंची उड़ान भरते देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो..
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता गोल्ड मेडल, पहुंची घर किया बैंड बाजे से स्वागत
by SUMAN CHOUDHARY
दोस्तों ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद लिफ्टिंग मीराबाई चानू के होम टाउन मणिपुर में खुशियों का माहौल है। मीराबाई चानू का पूरा परिवार इंफाल पूर्वी जिले के नोंगपोह काकचिंग का रहने वाला है जैसे ही सबको चानू के गोल्ड मेडल जीतने की बात पता चली तो सारे गांव में जश्न का माहौल बन गया। मां तोम्बी देवी ने कहा कि वे कंपटीशन के एक रात पहले सो नहीं पाई थी मैं बेटी के जीत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही थी।
आगे उन्होंने कहा मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। सारा परिवार उसका खेल देखने के लिए देर रात तक जगे हुए थे। जैसे ही हमें बेटी के जितने की खबर मिली तो सारे रिश्तेदार और पड़ोसियों ने गांव में तिरंगा फहराया और पारंपरिक थाबल चोंगबा डांस भी किया।
ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को इन खेलों में गोल्ड मेडल दिल आया। चानू ने क्लीन व जर्क और टोटल नेट वेट में नया रिकॉर्ड बनाया। इन्होंने विमेन 49 किलोग्राम प्रतियोगिता में टोटल 201 किलोग्राम का वेट उठाया।
मणिपुर के सीएम एंड बिरेन सिंह ने कहा कि हमें मणिपुर की सुपरस्टार बेटी पर नाज है,आगे उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर अपने तिरंगे को पूजा लहराता देखने से अच्छा एहसास और कुछ भी नहीं हो सकता है पूरे भारत को आप पर गर्व है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: