मगरमच्छ बना मेक्सिको के ओक्साका में रहने वाले मेयर की दुल्हन, तस्वीरे देख लोगो ने कहा रात भी...! जाने हकीकत

मेक्सिको के ओक्साका में रहने वाले मेयर ने मगरमच्छ से शादी की, तस्वीरें देख लोग डर रहे.. एक यूजर ने लिखा मुझे आशा है मगरमच्छ की शादी होने की उम्र है।

by SUMAN CHOUDHARY

मगरमच्छ बना मेक्सिको के ओक्साका में रहने वाले मेयर की दुल्हन, तस्वीरे देख लोगो ने कहा रात भी...! जाने हकीकत

दोस्तों हर लड़का और लड़की शादी से पहले अपनी होने वाले जीवनसाथी के साथ घर बसाने के सपने जरूर देखता है। दोनों की अपनी-अपनी पसंद होती है। अगर हस्बैंड वाइफ इंसान न होकर मगरमच्छ है तो यह सपने कैसे पूरे होंगे। आप सोच रहे होंगे हम बीच में मगरमच्छ की बात क्यों करे। दोस्तों दरअसल मेक्सिको में एक मेयर की शादी मगरमच्छ से कर दी गई । जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसे एक अजीब मामला बता रहे हैं लेकिन दोस्तों यह है मजाक नहीं सच्चाई है। सच में मेयर ने अपनी चली आ रही परंपरा का पालन किया है।

image source- twitter (@Reuters)

सैन पेड्रो हुआमेलुला के मेयर विक्टर ह्यूगो सोसा ने हाल ही में एक रॉयल पारंपरिक समारोह में मगरमच्छ 'दुल्हन' से शादी की । इस अजीबोगरीब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही है यूजर्स इन तस्वीरों को देख कर चौक रहे हैं इस शादी में मगरमच्छ सफेद गाउन और घूंघट में नजर आ रही है सोसा ने अपनी दुल्हन को हाथों में पकड़ रखा है, मेयर अपने लोगों के साथ गांव के बीच से जा रहे हैं इसी बीच ग्राम वासियों ने ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट भी बजाया।

image source- twitter (@Reuters)

दोस्तों आपकी शादी के पीछे की घटना जानकर हैरान होने वाले हो वास्तव में यह चौका देने वाला वीडियो है इस वीडियो में मेरे अपनी दुल्हन को किस करते दिख रहे हैं। आपको बता दे कि कुछ लोगों को यह शादी बहुत डरावनी लग रही है वह इसे देखकर घबरा रहे हैं इस मगरमच्छ को लिटिल प्रिंसेस भी कहा जाता है इसे धरती माता का प्रतिनिधि माना जाता है। गांव की स्थानीय नेता से इस का विवाह होना भगवान के साथ मानव मिलन का सूचक है।

इस मामले में मैंने कहा-‌ प्रकृति हमें बारिश और भोजन देती है। सोसा ओक्साका के प्रशांत तट पर एक छोटे मछुआरों के गांव के मेयर हैं। ओक्साका अपनी पारंपरिक रीति और परंपराओं के संरक्षण के लिए जाना जाता है खबरों की मानें तो 7 वर्ष की मगरमच्छ दुल्हन को सैन पेड्रो हुआमेलुला के साथ साथ जन्मो के लिए एक ही बंधन में बांध दिया यहां के ग्राम वासियों ने ढोल और तुरही बजा कर समारोह का आनंद लिया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: