
मेरठ पुलिस का होटल पर छापा 26 से ज्यादा लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद सौंपा परिजनों को..
पुलिस ने होटल में दबिश देकर 26 से ज्यादा लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया!
by SNEHA SHARMA

मेरठ की एक होटल में बुधवार को पुलिस ने कोई सूचना मिलने पर दबिश दी। तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने जब छापेमारी की तो अलग-अलग 13 कमरों से 13 जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। तो पुलिस ने उन को हिरासत में ले लिया इसके अलावा होटल में जितने भी कमरे थे सब की तलाशी ली गई और होटल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। यह पूछताछ तब की गई जब होटल के रजिस्टर में जांच में पाया गया कि सिर्फ दो ही लोगों की एंट्री (Entry) है। लेकिन कमरे में 26 से ज्यादा लोग पाए गए तो पुलिस को शक हो गया। इस वजह से पुलिस ने सभी लोगों से पूछताछ की और होटल के मालिक को भी गिरफ्तार करके हिरासत में ले लिया गया। लेकिन कुछ समय बाद सबको छोड़ दिया गया।

जब पुलिस ने होटल के एंट्री रजिस्टर में देखा तो एंट्री में सिर्फ दो ही लोगों का नाम था तो पुलिस ने होटल के manager को भी गिरफ्तार कर लिया उन सभी को पूछताछ करके कुछ समय बाद छोड़ दिया गया। यह मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।
थाना अधिकारी और पल्लवपुरम पुलिस ने बुधवार रात रुड़की रोड स्थित एक होटल में छापेमारी की यहां 26 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले
इस पूरे काम को अंजाम देने में थानाधिकारी पल्लवपुरम सबसे आगे रहे और उनके नेतृत्व में पूरी टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। जब एंट्री रजिस्टर को देखा गया। तो उस रजिस्टर में सिर्फ दो ही लड़कों की एंट्री मिली और पूछताछ करने पर पता चला कि ये दोनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जबकि पूरी होटल की तलाशी ली गई तो 26 लड़के लड़कियां मिले।
सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने के बाद सभी के घर वालों को फोन करके बुलाया और उनसे पूछताछ की थानाअधिकारी ने बताया कि नाबालिग होने की वजह से इन सभी को छोड़ दिया गया है। इन सभी से पूछताछ करके इनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर नाबालिक ना होते तो इन पर कुछ कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन जांच में पता चला कि यह नाबालिक है। तो उनके घर वालों से संपर्क करके सभी को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: