
मीडिया स्टार को सेल्फी लेना पड़ गया महंगा! पैर फिसलने से 160 फीट नीचे जा गिरी...
एक गलती इतनी बड़ी सजा: photo (तस्वीर) लेने के चक्कर मे 9 floor (मंजिल) से नीचे गीरी Tictok Star....
by SNEHA SHARMA

आजकल हम खबरों में देखते और सुनते रहते हैं। कि Tictok, Instagram जैसे सोशल मीडिया Platform (मंच) ने लोगों को रातों-रात कामयाब कर दिया और उन्हें Famous (मसहुर) कर दिया और इन चीजों ने लोगों के कामों को भी काफी हद तक आसान कर दिया है। लेकिन कभी कभार लोग Popular होने की चाहत में कुछ ज्यादा ही लापरवाही कर जाते हैं जिसकी वजह से इनको जान भी गवानी पड़ती है। ऐसा ही एक किस्सा आज आपको बताने जा रहे हैं। एक Tictok Star कुब्रा तुर्की की रहने वाली 23 वर्षीय कुब्रा अपने रिश्तेदारों (Relative) से मिलने उनके घर गई थी जहां 16 साल की उनकी cousin (चचेरा) से मिली तो दोनों ने टिकटोक बनाने का इरादा किया और दोनों छत पर चली गई कुब्रा पहले से ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय (Famous) थी। तो उनके दिमाग में ऐसे ideas (विचार) आते भी थे और उन्हें पसंद भी थे।

कुब्रा ने छत पर एक प्लास्टिक कवरिंग (Plastic covering) पर पैर रखा और पैर रखते ही वह कवर फट गया और कुब्रा लगभग 9 मंजिला इमारत (9 floor Building) से नीचे जाकर गिर गई। इससे उसकी cousin (चचेरा) बहुत घबरा गई और नीचे जाकर अपने घर वालों को इस बारे में खबर दी तो घर वालों ने Ambulance को फोन किया और इलाज के लिए ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही कुब्रा ने जान दे दी।
आपको यह भी बता देते हैं कि उन्होंने इस हादसे से पहले कई वीडियो बनाए थे और photos (तस्वीरे) भी खींची थी यह हादसा शाम को लगभग 7:30 बजे हुवा और इस मामले में उनके चाचा का कहना है। कि वे इस मामले मैं जिस व्यक्ति ने यह छत बनाई थी उस पर केस करेंगे क्योंकि उसने इस छत को बनाने में काफी लापरवाही की हैं। उनके चाचा का कहना है कि कुब्रा 9th floor से नीचे गिरी थी और छत के बनाने में कांट्रेक्टर ने काफी लापरवाही की थी और जब तक हमें इस मामले में न्याय नहीं मिल जाता हम शांत नहीं बैठेंगे।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: