मार्क जकरबर्ग:- फेसबुक ठप! हुआ 600 करोड डॉलर का नुकसान...
कुछ घंटे फेसबुक बंद रहने की वजह से मार्क जकरबर्ग अमीरों की सूची में इतने नीचे चले गए। हुआ हैं 600 करोड़ डॉलर का नुकसान!
by SNEHA SHARMA
फेसबुक के संस्थापक (CEO) मार्क जकरबर्ग (Mark Zukerberg) दुनिया में सबसे अमीर लोगों में टॉप (ऊपरी) पायदान पर आते हैं। लेकिन कुछ घंटे फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के बंद रहने की वजह से मार्क जकरबर्ग इस सूची में कुछ नीचे चले गए हैं। अब मार्क जकरबर्ग इस सूची(list) में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी(microsoft compony) के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) से भी एक पायदान नीचे चले गए हैं। फेसबुक के कुछ समय के बंद रहने की वजह से मार्क जकरबर्ग को करीब 600 करोड डॉलर का नुकसान हुआ है।
मार्क जकरबर्ग को इस नुकसान के बाद उनकी कुल संपत्ति 12 हजार 160 करोड डॉलर आ गई है। ब्लूमबर्ग की सूची में भी मार्क जकरबर्ग अब नीचे के स्थानों में आ गई है। इससे पहले वे टॉप (Top) में रहते थे। इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा व्हाट्सएप की सुविधाएं कुछ समय के लिए वैश्विक स्तर पर रुक गई। जिसकी वजह से भारत सहित कई देशों के करोड़ों यूजर्स (users) इन सोशल एप्स (apps) का उपयोग करने में असमर्थ हो गए। इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की ownership (स्व्त्वधारिता) भी अभी फेसबुक के हाथों में है सोमवार को करीब रात को 9 बजे यह समस्या शुरू हुई। जिसकी वजह से users(उपयोग करने वाले) इनमें से किसी भी एप (App) का इस्तेमाल नहीं कर पाए। कुछ समय बाद मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने इस समस्या की होने की वजह से users (उपयोग करने वालो) से माफी भी मांगी है। यह समस्या आने के बाद यूजर्स ने फेसबुक को अवगत करवाया फेसबुक company मे काम करने वालो ने कहा कि हम इस समस्या के बारे मे जानते है। और उसका समाधान करने में लगे हुए हैं और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा और इस समस्या के लिए खेद है । लेकिन कंपनी ने इस चीज का कारण अभी तक नहीं बताया है।
फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के भी दुनिया में काफी संख्या में यूजर से है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम समस्या को लेकर कोशिश कर रहे हैं कुछ घंटे सोशल मीडिया ऐप (social media apps) बंद रहने की वजह से कंपनी के स्टॉक (भण्डार) में काफी गिरावट हो गई। जबकि सितंबर माह है से ही लगभग 15 फ़ीसदी तक स्टॉक (भण्डार) में गिरावट दर्ज हुई थी है। स्टॉक (भण्डार) में इतनी गिरावट आने के बाद मार्क जकरबर्ग की संपत्ति बहुत कम हो गई है और फेसबुक के सीईओ (CEO) बिल गेट्स (Biill Gates) से भी नीचे पहुंच गए हैं। इस समस्या के चलते करोड़ों यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
एक खुलासे में यह बात भी सामने आई है कि फेसबुक अपने ऐप की कमियों के बारे में जानता है। इन कमियों में लड़कियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे दबाव और जनवरी में हुए capital Hill के दंगों के बारे में रोग इंफॉर्मेशन (झूठी खबर) जैसी बातें शामिल है। यह खुलासे होने के बाद यह खुलासा होने के बाद सरकारी अफसरों (Goverment Officers) का ध्यान भी इस ओर आ गया है और वह इस चीज के बारे में सक्रिय (Active) हो गए हैं। लंबे समय तक व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद रहने की वजह से users को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा और इस वजह से बहुत से लोगों का काम भी कुछ समय के लिए रुक गया फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (Mark Zeckerberg) को भी बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: