मां की मजदूरी के पैसे मांगने पर दलित छात्र के साथ दबंगों का बुरा बर्ताव, केबल और बेल्ट्स से पीटकर पैर चाटने पर किया मजबूर

मां की मजदूरी के पैसे मांगने पर दलित छात्र के साथ दबंगों का बुरा बर्ताव, केबल और बेल्ट्स से पीटकर पैर चाटने पर किया मजबूर

by SUMAN CHOUDHARY

मां की मजदूरी के पैसे मांगने पर दलित छात्र के साथ दबंगों का बुरा बर्ताव, केबल और बेल्ट्स से पीटकर पैर चाटने पर किया मजबूर

इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहा है मारपीट करने वाले यूको को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पुलिस की जांच अभी भी जारी है।

Image source - Hindustan news

यह घटना यूपी के रायबरेली की है। इस वीडियो इंसान की गंदगी दिखाई दे रही है एक दसवीं क्लास में पढ़ रहे बच्चे को 6 बदमाशों ने बेल्ट और बिजली की केबल से बहुत पिटाई की और अपने पैर भी चटकाए इन सबके अलावा छात्र को गालियां भी दी गई।

बात यह है कि बच्चे की मां ने इन 6 लोगों के घर पर खेत में मजदूरी की थी बच्चा अपनी मां के मजदूरी के पैसे मांगने गया था लेकिन इन बदमाशों ने पैसे देने के बजाय बच्चे को बेरहमी से पीटा। इस घटना की वीडियो किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर डाल दी जो वायरल हो रही है। इस घटना के बाद इन छह लड़कों को एससी एसटी एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मां मजदूरी करके अपने घर का गुजारा करती है बेटा दसवीं क्लास में पढ़ रहा है। मां के द्वारा की गई मजदूरी के पैसे इन बदमाशों ने नहीं दिए थे।

जब मां को बदमाशों ने पैसे नहीं दिए तो यह बच्चा अपनी मां द्वारा की गई मेहनत के पैसे मांगने गया था लेकिन उसे क्या पता था कि उसके साथ इतनी बड़ी घटना घट जाएगी। ऐसी घटना सिर्फ इस बच्चे के साथ ही नहीं हुई बल्कि देश के हर कोने में ऐसी घटनाएं सुनने को मिल ही जाती है जिनका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

 

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: