मजदूर के बेटे ने की मैट्रिक परीक्षा पास, स्टेट में दूसरे नंबर पर बनना चाहता है आईएएस अधिकारी
देश के अन्नदाता का बेटा बना मैट्रिक परीक्षा में सेकंड स्टेट टॉपर, आईएएस बनने की चाह में तय हुआ यहां तक का सफर
by NEHA RAJPUT
हर व्यक्ति अपने आप में एक हीरा होता है और चमकता वही है जो खुद को तराशने की ताकत रखता हो, इस बात को साबित करके दिखाया एक मजदूर के बेटे विवेक कुमार ठाकुर। दिल्ली में विवेक के पिता श्यामसुंदर ठाकुर मजदूरी का काम करते हैं उनकी पत्नी एक गृहणी है। विवेक इनका दूसरे नंबर का बेटा है। विवेक ने अपनी सफलता से सभी को चौंका दिया है।
मैट्रिक एग्जाम जो विश्वविद्यालय में प्रवेश की परीक्षा है में विवेक ने 486 अंक प्राप्त कर बिहार स्टेट में दूसरे स्थान पर आया है। विवेक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इन सबके बावजूद भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से विवेक ने यह सफलता प्राप्त की है। विवेक ने बताया कि उनके पिता दिल्ली में बोरा ढ़ोकर परिवार की गाड़ीया साफ करते हैं। बड़े भैया भी पिता की मदद के लिए दिल्ली चले गए हैं।
प्रतिदिन 12 घंटे पढ़ाई
मेरी एक बहन की शादी हो चुकी है और दूसरी ने इस साल इंटर की एग्जाम पास की है। विवेक का कहना है कि मैं लगभग 12 घंटे पढ़ाई करता हूं।
विवेक न्यू अपग्रेड हाई स्कूल सिधप परसाही स्कूल के स्टूडेंट है। विवेक का कहना है कि स्कूल में टीचर्स की कमी के कारण पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती थी इसलिए मुझे कोचिंग करनी पड़ी। कोचिंग के टीचर प्रमोद कुमार सिंह, ब्रह्मदेव कुमार सिंह व अशोक कुमार पूर्वे ने मेरी काफी सहायता की। विवेक इससे पहले भी गांव के मैट्रिक टॉपर रह चुके हैं।
राज्य में दूसरा स्थान
इसी गांव के एक छात्र राम कुमार स्टेट में नौवां स्थान प्राप्त किया था। 2021 में निरंजन कुमार ने स्टेट में पांचवां स्थान प्राप्त किया था। इन सभी स्टूडेंट्स की सफलता को देखकर विवेक काफी मोटिवेट हुए और अपनी कड़ी मेहनत से मैट्रिक एग्जाम में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
रिजल्ट डिक्लेअर हुआ तो विवेक के परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। दादी और मां दोनों ही खुशी से रोने लगी। उनके घर के बाहर गांव वालों की भीड़ लग गई क्योंकि यहां सब विवेक को बधाई देने के लिए पहुंच गए थे।
विवेक का कहना है कि मैं आगे चलकर एक आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं। मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, भाई व शिक्षकों का बहुत बड़ा हाथ है।
स्टेट में मैट्रिक एग्जाम में सेकंड टॉप पर आने के बाद
क्षेत्रीय जदयू विधायक मीना कुमारी, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख बिनीता देवी, जिला पार्षद झमेली महरा, जिला पार्षद ललिता देवी, पूर्व जिला पार्षद रामाशीष पासवान, रामनारायण पंडित, मुखिया अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया सत्यदेव सिंह, सरपंच लक्ष्मी यादव सभी ने विवेक को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: