अगर संस्कारो की बात आये तो उन्हें एक बार ये विडियो जरुर दिखा देना और कहना ये है हमारे संस्कार, बच्ची ने छुआ सेना के जवान का पैर..जीता दिल

स्टेशन पर खड़े थे तीन चार जवान इसी बीच एक बच्ची आई और जवान के पैरों को छू कर उन्हें प्रणाम किया, वायरल वीडियो ने हर किसी का दिल जीता..

by SUMAN CHOUDHARY

अगर संस्कारो की बात आये तो उन्हें एक बार ये विडियो जरुर दिखा देना और कहना ये है हमारे संस्कार, बच्ची ने छुआ सेना के जवान का पैर..जीता दिल

सैनिक पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं वह बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी देते हैं दिन रात मेहनत करके दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं, सैनिक सच्चे देशभक्त कहलाते हैं। ड्यूटी के दौरान इन्हें बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है फिर भी यह डटकर देश की सेवा  करते हैं। हाल ही में देश के एक सैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, सैनिक के इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है।

image source- google search

वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची सैनिक के पैर छू रही है, वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि तीन चार जवान स्टेशन पर खड़े हैं इसी बीच एक बच्ची आती है इसने काले रंग की ड्रेस पहन रखी है वह जवान के पास जाती है और उसके पैर छूकर उन्हें प्रणाम करती है, सैनिक बच्चे को प्यार दुलार करते हैं। सैनिक यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हर कोई इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हो रहा है। लोग कह रहे हैं यह है हमारी भारतीय संस्कृति।

हर व्यक्ति अपने परिवार के जीवन यापन के लिए कोई न कोई कम अवस्य करता है, इसी पेशे को अपनाते हुए सैनिक भी देश की रक्षा का कार्य को करते हैं। सैनिक के लिए सबसे पहले देश आता है बाद में परिवार। सैनिक अपने घर को पीछे छोड़कर देश की सेवा के लिए जाते हैं। सैनिक को अपनी ड्यूटी के दौरान बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन वह हर परिस्थिति में रहकर भी देश की रक्षा करता है।

एक सैनिक बनने के लिए मेहनत करनी पड़ती है सैनिक को अपना पूरा जीवन देश को समर्पित करना पड़ता है चाहे कैसी भी परिस्थिति हो। अतः हमें भी चाहिए कि हम देश के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम एक जिम्मेदार नागरिक बनकर उनकी सहायता तो कर सकते हैं। हमें सैनिकों का आदर करना चाहिएं। सैनिक देश की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ता है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: