किस्मत का खेल; 2 करोड़ जीतने वाले राजेश ने अब फिर जीते 2 करोड़ 10 लाख रुपये!
गगरेट के एक कॉफी हाउस में काम करने वाले वेटर ने ऑनलाइन फेंटेसी गेम में जीते 10 करोड़ रुपए (किस्मत मेहरबान तो गधा पहलवान)
by NIDHI JANGIR
दोस्तों ऑनलाइन फेंटेसी गेम ने एक वेटर की जिंदगी बदल दी। यह वेटर गगरेट के कॉफी हाउस में एक वेटर का काम करता है इसमें ऑनलाइन फेंटेसी गेम में लगभग 10 करोड़ रुपये जीते। जब वेटर ने गेम खेलना शुरू किया तब शुरू में 2 लाख इसके
बाद 12 लाख रुपए जीते । जब आप इस बेटर की पूरी कहानी सुनोगे तो आप जरूर चौक जाओगे।
लोगों का तो यह कहना है कि इस कॉफी हाउस में ही इसकी किस्मत चमका दी है, इसके चलते लोग यहां नौकरी मांगने के लिए आ रहे हैं। आजकल हर कोई ऑनलाइन फेंटेसी गेम मैं अपनी आईपीएल टीम बना रहा है और ढेरों पैसे जीत रहे हैं। अगर आपने आईपीएल की कोई टीम बनाई और वह पहले नंबर पर आ गई तो वह पैसे आपको जरूर मिलेंगे। इस ऐप में जो पहले नंबर पर आएगा उसे 2 करोड रुपए मिलेंगे।
यह वेटर उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा के मदनपुर गांव का रहने वाला है इसका नाम है राजेश कुमार। यह पिछले कुछ सालों से गंगरेल के कॉफी हाउस में ही वेटर का काम कर रहा है। इसने जब फेंटेसी गेम्स के बारे में सुना तो इसने भी आईपीएल टीम बनानी शुरू कर दी पहली बार में ही इसके भाग्य निशा दिया और इसने दो लाख जीते इसके बाद 12 लाख रुपए की राशि अपने नाम की। इस वेटर ने हाल ही में 10 करोड़ रुपए जीते।
हर कोई वेटर राजेश के तारीफों के पुल बांध रहा है लोग कह रहे हैं कि इस बंदे की तो किस्मत ही बदल गई। एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया कि मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि मैं भी इतने पैसे कमा पाऊंगा। मैं इन मिले पैसों से अपने परिवार के लिए एक घर बनाऊंगा और अपना खुद का बिजनेस शुरू करूंगा।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: