किसान को खेत में खुदाई के वक़्त मिला सोने के सिक्के से भरा मटका, पुलिस मौके पर पहुंची और...
तेलंगाना के विकाराबाद में एक किसान अपने खेत की खुदाई कर रहा था, अचानक सामने आया सोने चांदी से भरा हुआ एक बड़ा-सा मटका
by NEHA RAJPUT
दोस्तों यह घटना तेलंगाना के विकाराबाद जिले की है जहां खुदाई के समय एक किसान को सोना मिला, खबरों की मानें तो करीब 2 साल पहले मोहम्मद सिद्दीकी नाम के व्यक्ति ने यह जमीन खरीदी थी इस जमीन पर बरसात का पानी इकट्ठा न हो इसलिए सिद्दीकी ने जमीन को बराबर करने के लिए खुदाई शुरू की थी।
खुदाई के दौरान इसे जमीन में दबा हुआ एक मटका मिला जब इसने मटके के अंदर देखा तो इसे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ, दरअसल इस मटके के अंदर से ढेर सारे सोने के सिक्के मिले साथ ही चांदी और गहने भी। इस बात की खबर पूरे गांव में फैल गई और सब इस मटके के अंदर के सामान को देखने पहुंचे।
आपको बता दें कि इस मटके के अंदर सोने और चांदी के 25 गहने है इनमें चेन, पाजेब और बर्तन भी हैं जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंची और सब गहने अपने अधिकार में ले कर रेवेन्यू ऑफिसर को दे दिए। रेवेन्यू ऑफिसर विद्यासागर रेड्डी ने कहा-इस मामले की जांच हो रही है इस गांव का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं रहा है, हम आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट को इसकी सूचना देंगे।
रेवेन्यू ऑफिसर ने फिलहाल अभी इस मामले की तह तक नहीं पहुंची है कहा जा रहा है इस गांव का कोई प्राचीन महत्व भी नहीं रहा है इस मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Related Articles
These articles might be interesting for you as well: