केरल के कन्नूर की रहने वाली शायजा फक्र से रखती है दाढ़ी और मूंछ, 5 साल पहले फेशियल हेयर साफ करवाना बंद कर दिया जाने कारण...

जानिए ये भारतीय महिला बिना शर्मिंदगी के मूछें रखती है, सालों से नहीं साफ किए चेहरे के हेयर....

by SUMAN CHOUDHARY

केरल के कन्नूर की रहने वाली शायजा फक्र से रखती है दाढ़ी और मूंछ, 5 साल पहले फेशियल हेयर साफ करवाना बंद कर दिया जाने कारण...

दोस्तों केरल के कन्नूर जिले की रहने वाली महिला इन दिनों बहुत सुर्खियां बटोर रही है इनकी उम्र 35 वर्ष है आपको बता दे शायजा को मूंछें रखना बहुत पसंद है। महिलाओं के फेस पर अप्पर लिप्स,आइब्रो पर हेयर ग्रोथ देखी जा सकती है

image source- google search

दोस्तों हर एक व्यक्ति समाज से जुड़ा होता है व्यक्ति को समाज से जुड़े नियम कानून मानने ही पड़ते हैं वह समाज से परे हटकर काम नहीं कर सकता। जो ऐसा करता है उसे लोग विचित्र मानने लगते हैं। ऐसे ही समाज के कुछ नियम महिलाओं की सुंदरता से जुड़े हैं, जैसे गोरी महिलाएं ही खूबसूरत होती है, महिलाओं की आइब्रो, हेयर, फेशियल हेयर सब परफेक्ट होने चाहिए, उनका वजन कम होना चाहिए और उन्हें हमेशा शर्म के लिबास में होना चाहिए। लेकिन समाज के लोग भूल जाते हैं कि वह भी इंसान है उनको भी अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है। इस बात को साबित करके दिखाया है केरल की रहने वाली शायजा जो  मूंछें रखती है।

कुछ महिलाएं ऐसी होती है जिनके फेस पर,लिप्स पर हेयर ग्रोथ और आइब्रो ग्रोथ बहुत ज्यादा होती है उन्हीं की तरह  शायजा‌ के फेस पर हेयर ग्रोथ बहुत ज्यादा है। खबरों की माने तो यह अपने फेस के बालों को कभी साफ नहीं करवाती है। यह है जैसी है वैसी रहती है।

इन्होंने 5 साल पहले बालों को कटवाना बंद कर दिया था इनके जो रिश्तेदार इनको जानते थे वहीं से पूछते हैं कि आपने बालों को साफ करवाना क्यों बंद कर दिया तो यह कहती है इन्हें अपने बाल अच्छे लगते है और मैं खुद को इसी रूप में अपना चुकी हूं। पहले मैं अपने फेशियल हेयर हमेशा साफ करवा दी थी लेकिन मैंने 5 सालों से बालों को साफ करवाना बंद कर दिया है  फेशियल हेयर ग्रोथ ज्यादा आने लगे तो शायजा ने फेशियल हेयर्स को साफ करवाना बंद कर दिया।

शायद यह एक ऐसी महिला है जिन्हें अपनी फेशियल हेयर साफ करवाना पसंद नहीं है। आपको पता दे इन्हीं की तरह एक महिला है जो इंग्लैंड की रहने हरनाम कौर भी है जिनकी उम्र 31 साल है। यह एक सोशल मीडिया सेंसेशन है इनके इंस्टाग्राम पर लगभग एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हाल ही में हरनाम कौर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दाढ़ी मूछों से होने वाली परेशानियों के बारे में उन्होंने खुलकर बात की। हरनाम ने कहा कि जब मैं 11 साल की थी तभी से मेरे गले और छुट्टी पर बाल आना शुरू हो गए। 12 साल की उम्र में मां जब मुझे डॉक्टर के पास ले गई तो उन्होंने कहा कि मुझे किपॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (polycystic ovary syndrome) है. इसमें बालों की ग्रोथ ज्यादा होती है जिसके बाद में नहीं बालों को फिर से ने काटने का फैसला कर लिया।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: