कावड़ यात्रा से वापस आ रहे कावड़ियों का रास्ता मुस्लिम महिलाओं ने रोका, कहां कि कावड़िए तय रूट से नहीं जा रहे...

मुरादाबाद: मुस्लिम महिलाओं ने चारपाई लगाकर रोका कांवड़ियों का मार्ग, कहा तय रूट से नहीं निकल रही थी यात्रा

by NEHA RAJPUT

कावड़ यात्रा से वापस आ रहे कावड़ियों का रास्ता मुस्लिम महिलाओं ने रोका, कहां कि कावड़िए तय रूट से नहीं जा रहे...

यह मामला मुरादाबाद के बिलारी में थाना सोनकपुर के गांव इब्राहिमपुर का है जहां कांवड़ियों का मार्ग मुस्लिम महिलाओं ने रोक दिया है। इन मुस्लिम महिलाओं ने रास्ते में चारपाईया खड़ी कर दी है और खुद भी कतार में खड़ी हो गई है। मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि कावड़िए अपने सही मार्ग से नहीं जा रहे है, इस वजह से हमने कांवड़ियों का मार्ग रोका। 

सोनकपुर में कावड़ यात्रा को लेकर दो समुदायों में भिड़ंत हो गई, यहां मुस्लिम महिलाओं ने रास्ते में चारपाई लगाकर कावड़ियों का रास्ता रोक लिया है जिससे कावड़िए आगे नहीं जा पा रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि कावड़ यात्रा का मार्ग सही नहीं है, इन दोनों समुदायों के बीच बहुत देर तक बहस छिड़ी रही, तब जाकर पुलिस आई और दोनों समुदायों को समझाकर शांत किया।

कावड़िए किसी भी हालत पर झुकने को तैयार नहीं थे और रास्ता रोक कर खड़ी मुस्लिम महिलाएं भी पीछे हटने को तैयार नहीं थी ऐसे में दोनों समुदायों के बीच हंगामा शुरू हो गया, मामला ज्यादा बिगड़ न जाए ऐसे में पुलिस को वहां आना पड़ा, एसडीएम और सीओ बिलारी ने इन दोनों समुदायों से बैठकर बातचीत की।

पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद दोनों समुदायों के बीच मामला शांत हुआ और मुस्लिम महिलाओं ने कावड़ियों के मार्ग को खोल दिया। पंचायत में गांव प्रधान की ओर से एक लेटर एसडीएम को लिखा गया जिसमें कांवड़ियों का मार्ग के समाधान को लेकर पत्र लिखा गया।
ग्राम प्रधान ने लिखा की कावड़ यात्रा तय मार्ग से नहीं निकाली गई तो लोगों द्वारा मुहर्रम और बारावफात का जुलूस निकालने की धमकी दी जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने कहा कि सारा मामला कावड़ियों द्वारा जल लेकर वापस आने के साथ शुरू हुआ है।

Related Articles

These articles might be interesting for you as well: